dhamtari-after-paddy-now-rice-will-start-selling-online
dhamtari-after-paddy-now-rice-will-start-selling-online 
news

धमतरी : धान के बाद अब चावल बेचने लगेगी आनलाइन बोली

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 3 मार्च ( हि. स.) । किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान की पहली बोली प्रदेश स्तर पर आनलाइन लगाया गई। जिले समेत प्रदेश के मिलरों ने मनचाहे बोली लगाकर उपार्जन केंद्रों में पड़े जिले के एक केंद्र से धान खरीदा। वहीं धान के बाद अब राज्य सरकार ने आनलाइन बोली के माध्यम से चावल बेचने खाद्य विभाग को लिखित निर्देश जारी किया है।धमतरी जिले से पांच लाख क्विंटल अरवा चावल बिक्री का आदेश मिला है। इसकी तैयारी में विभाग जुट गया है। धमतरी जिले के उपार्जन केंद्र सिंगपुर, दोनर, नगरी, बेलरगांव, घठुला, सांकरा और डोंगरडुला में किसानों से समर्थन मूल्य में खरीदे गए धान को राज्य सरकार आनलाइन बोली लगाकर बेचने आदेश जारी किया है। इन केंद्रों में रखें धान की बिक्री के लिए अलग-अलग समय निर्धारित है। तीन मार्च को सिंगपुर और घठुला केंद्र में रखे धान बिक्री के लिए बोली लगा। उपार्जन केंद्र में रखे मोटा, पतला व सरना धान के लिए प्रदेश स्तर से आनलाइन बिक्री के लिए बोली हुआ।जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि तीन मार्च को पंजीकृत धमतरी, रायपुर समेत प्रदेशभर के मिलरों ने धान खरीदने आनलाइन बोली लगाकर धान खरीदे। सात उपार्जन केंद्रों में रखे करीब सवा दो लाख क्विंटल धान बेचा जाना है। आनलाइन बोली के पहले दिन सिंगपुर केंद्र से 8810 क्विंटल मोटा धान, 29268 क्विंटल पतला धान और 29 क्विंटल सरना धान की बोली के माध्यम से बिक्री हुई। वहीं घठुला केंद्र में रखें 2112 क्विंटल मोटा और 26098 क्विंटल पतला धान की बिक्री हुई। अन्य पांच केंद्रों के लिए अप्रैल-मई समेत सितंबर माह 2021तक बोली के लिए समय निर्धारित है। 14 जिलों में चावल बेचने निर्देश जिला खाद्य अधिकारी बीके कोर्राम ने बताया कि राज्य सरकार ने चावल बेचने के लिए निर्देश जारी किया है। धमतरी जिले में पांच लाख क्विंटल अरवा चावल बेचने लिखित आदेश मिला है। चावल बिक्री के लिए खरीदी करने वाले लोगों समेत अन्य लोगों का आनलाइन पंजीयन किया जाएगा। इसके लिए तैयारी शुरू हो गई है। पूरे प्रदेश स्तर में छह लाख टन चावल की बिक्री किया जाना है। उल्लेखनीय है कि धान के बाद अब चावल बेचने के लिए प्रदेश के कांकेर, जांजगीर चांपा, दुर्ग, धमतरी, बेमेतरा, बलौदाबाजार, बालोद, बिलासपुर, मुंगेली, महासमुंद,राजनांदगांव, रायगढ़, रायपुर और सूरजपुर जिले को चावल बेचने राज्य सरकार ने लिखित निर्देश दिया है। चावल बेचने के लिए शासन से कुल 14 जिलों को आदेश हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन