dhamtari-accidents-happening-at-high-speed-on-roads-havoc-demand-for-a-halt
dhamtari-accidents-happening-at-high-speed-on-roads-havoc-demand-for-a-halt 
news

धमतरी : सड़कों पर बेधड़क तेज रफ्तार हाइवा से हो रही दुर्घटनाएं, रोक की मांग

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 01 मार्च ( हि. स.)। जिले के अंदर हाइवे व स्टेट हाइवे में बेधड़क चल रही हाइवा गाड़ियों से हर पल खतरा बना हुआ है। इससे आए दिन दुर्घटनाग्रस्त होकर अपने जान से हाथ धो रहे हैं। तेज रफतार वाहनों पर रोक लगाने की मांग को लेकर सोमवार को बसपा कार्यकर्ता कलेक्टर को ज्ञापन सौंपने कलेक्टोरेट पहुंचे। बहुजन समाज पार्टी धमतरी के जिलाध्यक्ष आशीष रात्रे ने बताया कि धमतरी जिले में चल रहे बेधड़क तेज रफ्तार हाइवा वाहनों पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है। जिला प्रशासन की सुस्ती से आज कई बड़ी दुर्घटनाएं हो रही हैं। कम दूरी तय करने और डीजल खर्च बचाने के लिए वाहन चालक हाइवे से गाड़ी दौड़ाने की बजाय जिले के भीतर सघन गांवों में तेज रफ्तार से हाइवा वाहन दौड़ा रहे हैं, जो गलत है। घनी बस्तियों से गुुजरने की वजह से लगातार दुर्घटना हो रही है। साथ ही साथ परिवाहन विभाग भी ऐसे गाड़ियों पर अंकुश लगाने में विफल है। हाइवा के अलावा ट्रक व अन्य भारी वाहनों पर भी रोक लगनी चाहिए। रोक नहीं लगने के कारण ही कम भार क्षमता की सड़क की हालत खराब हो चली है। डामरीकृत सड़क सालभर के भीतर खराब होने लगती है। जगह-जगह गडढे होने के कारण अब इस मार्ग में चलना दूभर हो गया है। शासन को इस दिशा में उचित निर्णय लेने की आवश्यकता है। महासचिव अशोक मेश्राम, जितेन्द्र पटेल संयोजक बीवीएफ, केकचंद बघेल ने कहा कि गांव वालों द्वारा लगातार मांग किए जाने के बाद भी इस ओर ध्यान नहीं दिए जाने के कारण इस तरह की स्थिति बन रही है। यदि जल्द ही इस दिशा में ठोस निर्णय नहीं लिया जाता है, तो शासन के खिलाफ बहुजन समाज पार्टी द्वारा अग्र प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन