dhamtari-a-fine-of-rs-10000-imposed-on-a-youth-driving-a-vehicle-after-drinking-alcohol
dhamtari-a-fine-of-rs-10000-imposed-on-a-youth-driving-a-vehicle-after-drinking-alcohol 
news

धमतरी : शराब पीकर वाहन चला रहे युवक पर लगाया गया 10 हजार का जुर्माना

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 2 मार्च ( हि. स.)। समुचित यातायात व्यवस्था बनाये रखने एवं सड़क दुर्घटना में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा हरसंभव प्रयास किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार दो मार्च को शहर में अभियान चलाया गया। इसके तहत शराब पीकर वाहन चला रहे एक युवक पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। सुगम यातायात व्यवस्था बनाते हुए अभियान चलाकर वाहन चेकिंग की जा रही है। इस दौरान विभिन्न तकनीकी संसाधनों का भी उपयोग कर ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। चेकिंग अभियान के दौरान राजेश सोनवानी ( 42 वर्ष ) निवासी चंदनडीह रायपुर का मौके पर ही एल्कोमीटर से चेक करने पर शराब सेवन कर वाहन चलाते पुष्टि हुई। वाहन चालक के विरुद्ध धारा 185 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई। न्यायालय द्वारा राजेश सोनवानी को शराब सेवन कर वाहन चलाने पर 10 हजार का अर्थदंड लगाया है। वाहन चेकिंग के दौरान स्पीड राडार के माध्यम से ओवरस्पीड चलने वाले वाहनों, बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चलाने वाले वाहन चालकों, प्रेशर हार्न का उपयोग, नो पार्किंग आदि में भी कार्रवाई की जा रही है। यातायात प्रभारी गगन बाजपेई ने बताया कि यातायात व्यवस्था को दुरूस्त करने के उददेश्य से शहर में सड़क किनारे सामान फैलाने वालों को समझाईश दी गई है। इसी तरह नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई भी की गई है। सुगम आवागमन के लिण् यातायात व्यवस्था बनाए रखने ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। मालूम हो कि यातायात पुलिस का मुख्य उद्देश्य आम जनों को ट्रैफिक नियमों का पालन कराते हुए सड़क पर सुरक्षित चलने एवं सड़क दुर्घटनाओं को रोकना है। कुछ दिनों पूर्व नेशनल हाइवे 43 में तेज गति से चल रहे वाहनों पर कार्रवाई की गई थी। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन