dhamtari---sahu-samaj-people-living-abroad-donated-four-lakhs
dhamtari---sahu-samaj-people-living-abroad-donated-four-lakhs 
news

धमतरी- विदेश में रहने वाले साहू समाज के लोगों ने किया चार लाख दान

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 16 मई ( हि. स.)। सात समुंदर पार में बसे साहू समाज के लोगों द्वारा अपनों को कोरोना संकट के इस दौर से लड़ने और बचाने सहयोग व सुझाव दिया जा रहा है। वहीं कोरोना का वैक्सीन लगाकर, मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी बनाकर कोरोना से जंग जीतने अपील की है, ताकि कोई भी इस महामारी में अपनों से न बिछड़े। धमतरी, चारामा व कांकेर क्षेत्र के साहू समाज के कुछ युवा व लोग पिछले कई सालों से अमेरिका, कनाडा में कई उच्च पदों में नौकरी कर वहां बसे हुए हैं। इन दिनों भारत में कोरोना संक्रमण के भयंकर महामारी की उन्हें भी जानकारी है। विदेश में रहते हुए भी इस संकट के दौर में लगातार अपनों को याद कर संघर्ष के इस दौर से लड़ने और सुझाव देने आनलाइन मीटिंग के माध्यम से सहयोग कर रहे हैं। पिछले दिनों जिला साहू समाज धमतरी ने रोटी-बेटी से हटकर जनहित में कोरोना वायरस से निपटने के लिए सर्व समाज के लोगों के लिए अपना महंगा आमंत्रण हेरिटेज को निश्शुल्क आइसोलेशन केंद्र बना दिया है। यहां कोरोना पीड़ित सर्व समाज के लोग रह रहे हैं। वहीं उनके लिए निशुल्क भोजन की व्यवस्था भी की है। इतना ही नहीं साहू समाज धमतरी ने कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस खरीद कर निशुल्क सेवा दे रही है। आक्सीजन की कमी से जूझते मरीजों के लिए निश्शुल्क आक्सीजन मशीन समेत कई चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराकर इस महामारी से लड़ने में साहू समाज के लोग देश के साथ कदम से कदम मिलाकर संकट के इस दौर में काम कर रहे हैं। इससे प्रभावित होकर अमेरिका, कनाडा जैसे विदेश में रहने वाले साहू समाज के राजेश्वर साहू, वंदना साहू, चमन साहू, तिजेंद्र साहू, इंद्रजीत साहू, राजेश साव,सविता साहू, विभा साहू, ईशानी साहू, युगल साहू, युवराज गजपाल, चंद्रकांत साहू आदि लोगों ने सर्व समाज की सेवा के लिए कोरोना के इस दौर से लड़ने और सहयोग के लिए चार लाख रुपये जिला साहू समाज धमतरी को दान स्वरूप दिया है। इतना ही नहीं भविष्य में सहयोग करने की बात कही है। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन