dhamtari---quarantine-center-did-not-have-to-go-expensive-even-after-explaining-crime-registered-against-four
dhamtari---quarantine-center-did-not-have-to-go-expensive-even-after-explaining-crime-registered-against-four 
news

धमतरी- समझाईश के बाद भी क्वांरटाइन सेंटर नहीं जाना पड़ा महंगा, चार के खिलाफ थाना में अपराध दर्ज

Raftaar Desk - P2

धमतरी, 15 अप्रैल (हि.स.)। वैश्विक महामारी नोवल कोरोना वायरस के निरंतर फैलते संक्रमण से बचाव, नियंत्रण और रोकथाम के लिए जिला प्रशासन के साथ मिलकर धमतरी पुलिस निरंतर प्रयासरत है। कोरोना वायरस के फैलते संक्रमण की रोकथाम के लिए प्रत्येक ग्राम पंचायत में संक्रमित व्यक्तियों को आइसोलेट करने के लिए सुविधा युक्त एकांतवास केन्द्र (क्वारेंटाइन सेंटर) बनाया गया है, जहांं संक्रमित व्यक्तियों को निर्धारित समयावधि तक एकांतवास किया जा रहा है। नहीं मानने की स्थिति में अपराध दर्ज करने का आदेश दिया गया। इस साल 13 अप्रैल को पहला मामला दर्ज किया गया। धमतरी जिले के मगरलोड ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत डाभा के सचिव दूजराम ध्रुव ने 13 अप्रैल को थाना मगरलोड में रिपोर्ट दर्ज कराई कि प्रशासन द्वारा कोविड-19 संक्रमित व्यक्तियों के लिए प्राथमिक शाला डाभा को एकांतवास केन्द्र बनाया गया है। ग्राम डाभा निवासी मोहनलाल गायकवाड़ पुत्र बाबूलाल गायकवाड़, दानेश्वर गायकवाड़ पुत्र सखाराम गायकवाड़, नीलम बाई सतनामी पत्नी दानेश्वर सतनामी एवं ठम्मन लाल साहू पुत्र मानसिंग साहू का कोरोना परीक्षण रिपोर्ट पाजिटिव आने से प्राथमिक शाला डाभा में बनाए गए एकांतवास केन्द्र में जाने के लिए समझाइश दी गई। किंतु उक्त व्यक्तियों द्वारा कोरोना वायरस को संक्रमणकारी होना जानते हुए जानबूझकर संक्रमण फैलाव के आशय से बार-बार समझाइश देने के बाद भी एकांतवास केन्द्र जाने के लिए तैयार नहीं हुए। उक्त रिपोर्ट पर उपरोक्त व्यक्तियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध किया गया है। धमतरी पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए लाकडाउन के दौरान स्वयं एवं अपने परिवार के संक्रमण से बचाव व स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए अपने घर पर रहे, अनावश्यक घर से बाहर न निकले एवं प्रशासन द्वारा जारी आदेशों का पालन करते हुए सहयोग करें। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन