dhamtari---demand-to-start-mohalla-class-only-after-80-percent-vaccination
dhamtari---demand-to-start-mohalla-class-only-after-80-percent-vaccination 
news

धमतरी - 80 प्रतिशत टीकाकरण के पश्चात ही मोहल्ला क्लास प्रारंभ करने की मांग

Raftaar Desk - P2

धमतरी 29 जून (हि.स.)। शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष दिनेश पाण्डेय व विद्यालयीन शिक्षक कर्मचारी संघ के प्रवीण साहू, रोहित साहू के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने कलेक्टर पीएस एल्मा को ज्ञापन सौंपकर जिले मे वैक्सीनेशन की व्यापक सफलता के लिएअधिकारियों-कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों के लिए वैक्सीनेशन अनिवार्य करते हुए बिना टीका लगवाए व्यक्ति का सार्वजनिक स्थानों/कार्य स्थलों में प्रवेश निषिद्ध करने की मांग की है। कर्मचारी संघ के नेताओं ने बताया कि इससे जिला मे वैक्सीनेशन की रफ्तार तेज गति से बढ़ेगी। साथ ही वर्तमान में टीकाकरण केंद्रों मे उपलब्ध वैक्सीन की सभी डोज खपत नहीं हो रही हैं इस समस्या से भी निजात मिलेगी तथा आने वाले समय में संक्रमण की रोकथाम प्रारंभ में ही हो जाएगी। 80 प्रतिशत व्यक्तियों के वैक्सीनेशन के पश्चात ही मोहल्ला क्लास प्रारंभ की जाए ताकि शिक्षकों के साथ छात्राओं को भी संक्रमण से मुक्त रख सके। प्रतिनिधि मंडल में राजेश यादव, चेतन साहू, रेखराम साहू, शिवेन्द्र साहू, भूपेन्द्र सिन्हा, मुकेश यादव, दिलीप सन्हरा, कुलेश्वर मीनपाल, शिवनारायण साहू, मन्नू साहू, योगेश यदु, खेमनलाल हिरवानी, ओंकार पटेल, बिरेन्द्र यादव, गजेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / रोशन