तूफान प्रभावितों को अब तक नहीं मिली आर्थिक मदद: देवेंद्र फडणवीस
तूफान प्रभावितों को अब तक नहीं मिली आर्थिक मदद: देवेंद्र फडणवीस 
news

तूफान प्रभावितों को अब तक नहीं मिली आर्थिक मदद: देवेंद्र फडणवीस

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 13 जून (हि. स. )। विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि निसर्ग तूफान प्रभावितों को अब तक सरकार की ओर से किसी भी तरह की आर्थिक मदद नहीं मिली है। कोंकण के लोग जानवरों की तरह रहने के लिए बाध्य हैं। राज्य सरकार का कहीं अस्तित्व नजर नहीं आ रहा है। देवेंद्र फडणवीस शनिवार को दो दिवसीय कोंकण दौरे के बाद मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे स मिले थे। इसके बाद फडणवीस ने पत्रकारों बताया कि निसर्ग तूफान की वजह से लोगों का भारी पैमाने पर नुकसान हुआ है । उन्होंने दो दिन के दौरे में देखा कि निसर्ग तुफान प्रभावित लोग सरकार की ओर से बनाए गए रिलीफ कैंपों में जानवरों की तरह रह रहे हैं। इस संबंध में उन्होंने मुख्यमंत्री से आज चर्चा की और कोंकण की तूफान प्रभावित जनता को आर्थिक मदद देने की मांग की है। फडणवीस ने बताया कि राज्य सरकार ने तूफान प्रभावितों को ५० हजार प्रति हेक्टर आर्थिक मदद देने की घोषणा की है। यह रकम बहुत ही कम है। इसका कारण यहां लगाए गए फलदार पेड़ गिर गए हैं ,जो अब दस साल बाद ही तैयार हो सकते हैं। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को तत्काल यहां वन विभाग के कर्मचारियों से गिरे पेड़ हटवाना चाहिए। इसी तरह यहां बिजली के कनेक्शन अभी तक जोड़े नहीं गए हैं, इससे यहां स्थिति असामान्य है। फडणवीस ने कहा कि राज्य सरकार को बहुत जल्द पूरे प्रदेश के बिजली कर्मचारियों की टीम कोंकण में भेजना चाहिए। इस अवसर पर विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष प्रवीण दरेकर भी उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर-hindusthansamachar.in