-दिल्ली एनसीआर में लक्जरी कार  चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश, छह गिरफतार
-दिल्ली एनसीआर में लक्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश, छह गिरफतार 
news

-दिल्ली एनसीआर में लक्जरी कार चोरी करने वाले गिरोह का पर्दा फाश, छह गिरफतार

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 25 जून (हि.स.)। टीला मोड पुलिस ने दिल्ली -एनसीआर में सक्रिय लक्जरी कार चोरी करने वाले अंर्तराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए छह सदस्यों को गिरफ्तार किया है । उनके कब्जे से सात गाडियां बरामद की गई है। ए सपी देहात नीरज जादौन ने गुरुवार को यहां बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बेहटा हाजीपुर नहर की तरफ से शातिर वाहन चोर चोरी के वाहन से आ रहे है और चिरोड़ी की तरफ जाएंगे। इसी सूचना के आधार पर पुलिस की दो टीमें गठित की गईं और लेखा फार्म हाउस के समीप पुलिस फर्जी नंबर प्लेट लगी चोरी के एक स्कार्पियों गाड़ी के साथ दबोच लिया। इसके बाद पकड़े गए बदमाशों ने बताया कि उन्होंने चोरी की अनेक लक्जरी कारें अलग-अलग जगहों पर छिपाई हुए हैं जो दिल्ली के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई थी। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने सात लक्जरी गाड़ियां बरामद कर ली है जो दिल्ली से चोरी की गई थी। गिरफ्तार लोगों के नाम युसुफ उर्फ बब्बू, वसीम, अब्दुल, राजू, मुजाहिद,रवि उर्फ रविंद हैं। एसपी देहात ने बताया कि इन सभी आरोपियों के खिलाफ दिल्ली एनसीआर के विभिन्न थानों में 29 आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने बताया कि दूसरी नंबर प्लेट लगाकर गाड़ियों को बेच देते थे। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली ....-hindusthansamachar.in