आरएमएल अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की : राघव चड्ढा
आरएमएल अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की : राघव चड्ढा 
news

आरएमएल अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की : राघव चड्ढा

Raftaar Desk - P2

- 30 पॉजिटिव केस बताए जबकि 12 ही निगेटिव आए, 2 का रिजल्ट नहीं आया नई दिल्ली, 03 जून (हि.स.)। राजधानी दिल्ली में कोरोना का स्तर बढ़ता जा रहा है। इसी बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो चुका है। आम आदमी पार्टी (आप ) के विधायक राघव चड्ढा ने राममनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल पर आरोप लगाते हुए कहा है कि अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाईकोर्ट के आदेशों की अवमानना की है। राघव चड्ढा ने बुधवार को पत्रकार वार्ता में कहा कि आरएमएल अस्पताल के कामकाज में लगातार गड़बड़ी सामने आ रही है। अस्पताल प्रशासन ने कोरोना पॉजिटिव केसों की गलत जानकारी दी है। आरएमएल अस्पताल ने दिल्ली सरकार और हाइकोर्ट के दिशा-निर्देशों का उल्लंघन कर 30 लोगों को कोरोना पॉजिटिव बताया। जबकि दिल्ली सरकार द्वारा उनकी पुनः जांच करने पर उनमें से 12 व्यक्ति कोरोना नेगेटिव निकले वहीं दो का रिजल्ट नहीं आया है। उन्होंने आरोप लगाया कि अस्पताल प्रशासन गलत जानकारी दे रहा है। कभी अस्पताल जांच सैपलों मे 45 प्रतिशत रिपोर्ट गलत दे रहा है तो कभी कोरोना जांच की रिपोर्ट को लंबे समय तक रोक कर रख रहा है। हिन्दुस्थान समाचार /प्रतीक खरे-hindusthansamachar.in