dantewada-two-naxalites-including-naxalite-militia-commander-surrendered
dantewada-two-naxalites-including-naxalite-militia-commander-surrendered 
news

दंतेवाड़ा : नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सह‍ित दो नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Raftaar Desk - P2

दंतेवाड़ा, 25 मार्च (हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलनअभियान लोन वर्राटू (घर वापस आईये) के तहत गुरुवार को नक्सली मिलिशिया कमाण्डर सहित दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। कमलू हेमला पिता चैत उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी छिंदपारा मुण्डेर थाना बांगापाल जिला दन्तेवाड़ा, भैरमगढ़ एरिया कमेटी एवं मिलिशिया सदस्य सन्नू ओयामी पिता दसरु उम्र लगभग 40 वर्ष निवासी भालूपारा मुण्डेर थाना बांगापाल जिला दन्तेवाड़ा, फुलगट्टा पंचायत ने पुलिस उप महानिरीक्षक (सीआरपीएफ) राजीव राय, दन्तेवाड़ा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव के समक्ष आत्सर्मित किया। इस मौके पर कमाण्डेट रजा हैदर 199 बटालियन सीआरपीएफ एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा यू.उदय किरण, द्वितीयकमाण्ड अधीकारी (ऑप्स) सुनिल कुमार रंजन 199 बटालियन सीआरपीएफ एवंस्टाफ अधिकारी राजीव तिवारी सीआरपीएफ, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्रजायसवाल, एवं उप कमाण्डेट, ब्रजेश कुमार पाण्डेय सीआरपीएफ तथा सहायक कमाण्डेट अनिल कुमार 199 बटालियन सीआरपीएफ जिला दन्तेवाड़ा उपस्थित थे। अब तक लोन वर्राटू अभियान के तहत् 86 इनामी नक्सली सहित कुल 324 नक्सलियों द्वारा आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा में जुड़ चुके हैं। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे