dantewada-four-naxalites-surrender-including-one-lakh-naxalite-commander
dantewada-four-naxalites-surrender-including-one-lakh-naxalite-commander 
news

दंतेवाड़ा:एक लाख के ईनामी नक्सली कमांडर सहित चार नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

Raftaar Desk - P2

दंतेवाड़ा/जगदलपुर , 26 अप्रेल(हि.स.)। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत आज नक्सलियों द्वारा भारत बंद आव्हान के दिन लोन वर्राटू (घर वापस आइए) अभियान से प्रभावित होकर नक्सलियों के दरभा डिवीजन के मलांगिर एरिया कमेटी के एक लाख रुपये के इनामी नक्सली कमांडर भीमा मड़काम उर्फ तुमिड पैका, आयतू कुंजाम उर्फ आयतू कुंटा, भीमा उर्फ रमेश कुंजामी एवं देवा भास्कर ने दंतेवाड़ा एसपी डॉ. अभिषेक पल्लव के समक्ष थाना किरन्दुल में आत्मसमर्पण किया।आत्मसमर्पण करने वाले नक्सली, 2019 में एसपी-3 नया स्क्रीन प्लांट का समतलीकरण कार्य में लगे वाहनों एवं मशीन की आगजनी की घटना में शामिल थे। भीमा उर्फ रमेश कुंजामी, देवा भास्कर पिता सोमडू भास्कर ,उम्र 31 वर्ष ,साकिन कलेपाल स्कूलपारा, थाना किरन्दुल जिला-दन्तेवाड़ा ,वर्ष 2013 में विधानसभाचुनाव में मतदान कराकर वापस आ रहे मतदान पार्टी एवं सुरक्षा बलों पर हमला कर एवं ईव्हीएम मशीन लूटने की घटना में शामिल थे ।ये वर्ष 2015 में खुटियापारा चोलनार के पास एन्टीलैण्ड माईन्स को आईईडी.ब्लास्ट कर फायरिंग करने की घटना में भी शामिल रहे हैं । इस दौरान उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र जायसवाल ,अतिरिक्त पुलिसअधीक्षक (ऑप्स), देवांश सिंह राठौर पुलिस अनुविभागीय अधिकारी किरन्दुल,डीके बरवा थाना प्रभारी किरन्दुल एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे। लोनवर्राटू अभियान के तहत अब तक 92 ईनामी नक्सली सहित कुल 339 नक्सलियों नेआत्मसमर्पण किया है। हिन्दुस्थान समाचार/राकेश पांडे