क्राइम

हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामलोचन यादव के घर पर चला बुलडोजर

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज,12 अक्टूबर (हि.स.)। योगी सरकार की भू-माफिया एवं अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सोमवार को सपा नेता रामलोचन यादव के घर पर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू कर दी गई। प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने हिस्ट्रीशीटर अपराधी के अवैध कब्जे को गिराने के लिए बुलडोजर लगाकर उसके आवास को ढहाना शुरू कर दिया है। धूमनगंज थाना क्षेत्र के कन्धईपुर निवासी राम लोचन यादव के खिलाफ शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को लेकर कुल 25 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके खिलाफ धूमनगंज में गैगेस्टर का मुकदमा दर्ज है। राम लोचन यादव सपा के पूर्व विधायक विजया यादव का भाई है। वह खुद सपा की राजनीति में सक्रिय कार्यकर्ता के रूप में काम करता था। अपराध जगत में जुड़ने के बाद काफी सम्पत्ति जुटाया और कंधेईपुर गांव में जमीन पर अवैध कब्जा करके वगैर नक्शा के ही करोड़ों का घर बनवा लिया। प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारियों का कहना है कि रामलोचन यादव का घर अवैध बना हुआ है। जिसे आज जेसीबी मशीन लगाकर गिराया जा रहा है। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण हिस्ट्रीशीटर अपराधी रामलोचन यादव का घर गिराया जा रहा है। जिसे पीडीए विभाग की ओर से गिराने की कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस तो वहां सुरक्षा के मद्देनजर तैनात की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/राजेश-hindusthansamachar.in