हिस्ट्रीशीटर अपराधी बच्चा पासी के घर चला बुलडोजर
हिस्ट्रीशीटर अपराधी बच्चा पासी के घर चला बुलडोजर 
क्राइम

हिस्ट्रीशीटर अपराधी बच्चा पासी के घर चला बुलडोजर

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 10 अक्टूबर (हि.स.)। योगी सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। शहर के धूमनगंज क्षेत्र में रहने वाले हिस्ट्रीशीटर अपराधी बच्चा पासी के अवैध रूप से बने मकान को शुक्रवार दोपहर पीडीए ने गिराने की कार्रवाई की। इस दौरान भारी पुलिस बल सुरक्षा के मद्देनजर तैनात रही। धूमनगंज रम्मन का निवासी निहाल कुमार उर्फ बच्चा पासी वर्ष 2006 में कचहरी डाकखाना से हुई लूट में नाम आने के बाद हाईलाइट हुआ। अण्डरवर्ड डान छोटा राजन गिरोह का सदस्य बताया जाता है। इसके खिलाफ लूट, डकैती, रंगदारी, जानलेवा हमला, हत्या समेत 35 आपराधिक मुकदमे है। धूमनगंज थाने में 29 मुकदमा दर्ज हैं। बच्चा पासी बसपा से जुड़ा है। जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अधिकारी ने शुक्रवार को बच्चा पासी के अवैध कार्यालय को गिरा दिया। अपर पुलिस अधीक्षक नगर दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने कार्रवाई किया है। पुलिस सुरक्षा के लिए लगी हुई थी। हिन्दुस्थान समाचार/राम बहादुर/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in