क्राइम

सेंधमारों ने एक बैंककर्मी के घर से उड़ाये लाखों रुपये

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 24 अगस्त (हि.स.)। पटेल नगर इलाके में सेंधमारों ने एक बैंककर्मी के घर में सेंध लगा दी और उसके घर से नकदी समेत करीब 25 लाख रुपए की ज्वैलरी लेकर फरार हो गए। बदमाशों ने वारदात को उस वक्त अंजाम दिया, जब पीड़ित बैंककर्मी राजस्थान में अपनी दो बेटियों से मिलने के लिए गए हुए थे। पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस घटना स्थल के आस-पास सीसीटीवी फुटेज चेक कर आरोपियों की तलाश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित इसरार अहमद बलजीत नगर इलाके में रहते हैं। वह एक प्राइवेट बैंक में नौकरी करते हैं। उनकी दो बेटियां रास्थान में रहकर पढ़ाई कर रही हैं। करीब एक महीने पहले 28 जुलाई को वह राजस्थान में अपनी बेटियों के पास गए थे। वह बेटियों के पास ही रुके हुए थे। गत 23 अगस्त को घर लौटे तो उनके पैरों तले जमीन निकल गई। घर के दरवाजे टूटे थे और अलमारियां चौपट खुली पड़ी थीं। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। जांच करने पर उनके घर से करीब 20 से 25 लाख रुपए का माल गायब था। जिसमें ज्यादातर गहने और पांच लाख कैश है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in