क्राइम

सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से दुकानदार ने पांच महिलाओं को दबोचा

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली , 10 जुलाई (हि.स.)। सिक्योरिटी सिस्टम की मदद से एक दुकानदार ने दुकान में चोरी कर रही पांच महिलाओं को दबोच लिया। महिलाओं का गैंग नीचे से शटर को हटाकर दुकान में घुस जाती है और फिर दुकान पर हाथ साफ कर फरार हो जाती है। पकड़ी गई महिलाओं से पूछताछ कर पुलिस उसकी एक फरार सहयोगी की तलाश में जुटी है। मोहन गार्डन निवासी अमन पटनी (25) का नजफगढ़ रोड पर मोबाइल फोन की दुकान है। उसने अपनी दुकान में सिक्योरिटी सिस्टम लगा रखा है और उसे अपने मोबाइल फोन से जोड़ रखा है। उसके दुकान में किसी तरह की हरकत होने पर सिक्योरिटी सिस्टम उसे अलर्ट मैसेज भी भेजता है। साथ ही उसने अपनी दुकान में सीसीटीवी कैमरे भी लगवा रखे हैं। अमन के मुताबिक गुरुवार सुबह करीब चार बजे उसके मोबाइल पर अलर्ट आया। जिसके बाद उसने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को मोबाइल फोन पर चेक किया। जिसमें उसने देखा कि एक महिला उसकी दुकान में मौजूद है और उसके हाथ में एक थैला है जबकि पांच महिलाएं चादर के आड़ में दुकान के बाहर शटर के पास मौजूद है। अमन तुरंत अपनी मां को लेकर दुकान पर पहुंचा। सीसीटीवी में दिखने वाली सभी महिलाएं वहीं मौजूद थीं। जो अमन और उसी मां को देखते ही वहां से जाने लगीं। अमन के शोर मचाने पर गश्त कर रहे दो पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंच गए और पांच महिलाओं को दबोच लिया। जबकि एक महिला वहां से भागने में सफल रही। तलाशी में महिलाओं के पास से तीन मोबाइल फोन मिले। जांच करने पर अमन ने पाया कि उसकी दुकान से 31 मोबाइल फोन चोरी हुई है। पुलिस मामला दर्ज कर सभी महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया। जिनकी पहचान चंदा, सुनीता, आशा, पारसी और बीना के रूप में हुई। सभी उत्तम नगर के आस-पास की रहने वाली हैं। पुलिस फरार महिला की तलाश कर मोबाइल फोन बरामदगी का प्रयास कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in