साइबर कैफे में लूट करने वाला बी.टेक का छात्र गिरफ्तार,सवा लाख रुपये बरामद
साइबर कैफे में लूट करने वाला बी.टेक का छात्र गिरफ्तार,सवा लाख रुपये बरामद  
क्राइम

साइबर कैफे में लूट करने वाला बी.टेक का छात्र गिरफ्तार,सवा लाख रुपये बरामद

Raftaar Desk - P2

-महंगे शौक पूरे करने के लिए दोस्त के साथ मिलकर दिया वारदात को अंजाम गाजियाबाद,22अगस्त(हि.स.)। सिहानी गेट पुलिस ने 21अगस्त को साइबर कैफे में हुई लूट का खुलासा करते हुए एक बी.टेक के छात्र को गिरफ्तार किया है जबकि उसका दूसरा साथी की तलाश जारी है। पुलिस ने उसके कब्जे से सवा लाख रूपये की नकदी व एक तमंचा बरामद किया है। यह दोनों युवक सहारनपुर के आरडी इंजीनियरिंग कालेज से बी.टेक कर रहे हैं। सिहानी गेट थाना प्रभारी गोपाल कृष्ण शर्मा ने शनिवार की शाम को बताया कि 21 अगस्त को क्षेत्रा में दो युवकों ने एक साइबर कैफे में लूट की थी जिसके खुलासे के लिए पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस ने आज इस मामले का खुलासा कर दिया। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सहारनपुर जिले के घाटमपुर गंगोह निवासी सचिन को गिरफ्तार किया है। पुलिस की पूछताछ में उसने बताया कि वह और उसका दोस्त सहारपुर के आरडी इंजीनियरिंग कालेज से बीटेक कर रहे थे। लेकिन उसकी बैक आ गई जिस कारण फिलहाल उसने पढाई छोड़ दी थी। उसने पुलिस को बताया कि वह और उसके दोस्त पंकज ने अपने महंगे शोक पूरे करने के लिए लूट की वारदाताओं को अंजाम देना शुरू कर दिया और इसी कड़ी में 21 अगस्त को भी उन्होंने तमंचे के बल पर साईबर कैफे में लूट की थी। पुलिस ने उसके पास से लूट के इस्तेमाल किया गया 315 बोर का तमंचा भी बरामद कर लिया। हिन्दुस्थान समाचार /फरमान अली-hindusthansamachar.in