व्यवसायी से फोन पर लेवी मांगने व धमकी देने वाले चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार
व्यवसायी से फोन पर लेवी मांगने व धमकी देने वाले चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार 
क्राइम

व्यवसायी से फोन पर लेवी मांगने व धमकी देने वाले चार नक्सली समर्थक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

सरायकेला, 28 सितम्बर (हि.स.)। जिला पुलिस ने नक्सली संगठन के नाम पर लेवी मांगने और अपहरण की धमकी देने के आरोप में चार नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी मात्रा में नक्सली पर्चा और प्रिंटर भी पुलिस ने बरामद किया है। इस संबंध में एसपी मो अर्शी ने बताया कि ईचागढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत चिपडीह गांव निवासी मंगल चंद्र सोरेन के घर के बाहर विगत 25 सितंबर को नक्सली संगठन, दक्षिण छोटानागपुर जोनल कमेटी के नाम का पर्चा सटा हुआ पाया गया था। मंगल चंद्र सोरेन के मोबाइल पर उसी दिन नक्सली समर्थकों की ओर से फोन कर दो लाख रुपए लेवी की डिमांड की गई थी और लेवी नहीं देने पर उनके बेटे के अपहरण की भी धमकी दी गई थी। मंगल चंद्र ने इस मामले को लेकर ईचागढ़ थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। उक्त शिकायत के बाद पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया जिसमें तीन नक्सली समर्थकों को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से पर्चा छापने वाला प्रिंटर सहित मोबाइल भी जब्त किया गया। एसपी ने बताया कि चांडिल एसडीपीओ के नेतृत्व में टीम गठित कर नक्सली समर्थक जगदीश महतो, भक्तराज महतो और सोहन सिंह मुंडा को इचागढ़ थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया, जबकि मामले में शामिल एक अन्य आरोपी लक्ष्मीकांत अहीर जो अपने स्टूडियो में पर्चा छापने का काम करता था उसे भी गिरफ्तार कर लिया गया है। एसपी ने बताया कि फोन पर लेवी डिमांड करने के बाद मामले के मुख्य साजिशकर्ता जगदीश महतो ने फोन को चिपडीह फुटबॉल मैदान के पास झाड़ियों में फेंक दिया गया था, जिसे पुलिस ने अनुसंधान के क्रम में बरामद किया है। हिंदुस्थान समाचार/अभय रंजन/वंदना-hindusthansamachar.in