क्राइम

वो इधर से उधर भागता रहा और एटीएम से पैसे निकलते रहे

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 30 अक्टूबर (हि.स.)। बाहरी दिल्ली के रनहौला इलाके में एक व्यक्ति के साथ कुछ ऐसा हुआ कि उसके मोबाइल फोन पर पहला मैसेज कुछ हजार रुपये निकलने का आया। जब उसको लगा कि कोई उसके एटीएम को क्लोन करके पैसे निकाल रहा है, वह एटीएम बूथ, साइबर कैफे आदि जगहों पर पहुंचा। उसके मोबाइल पर पैसे निकलने के मैसेज एक के बाद एक आ रहे थे। आखिरी में जब उसने बैंक के कॉल सेंटर पर अधिकारियों से संपर्क कर एटीएम को बंद करवाया। तब तक 50 हजार रुपये निकल चुके थे। खाते में 20 हजार कुछ रुपये बचे थे। पुलिस ने पीड़ित के बयान पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। जहां-जहां से पैसे निकले हैं, वहां की सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर पुलिस आरोपितों की पहचान करने की कोशिश कर रही है। बापरोला, नांगली विहार रनहौला इलाके में परिवार के साथ रहने वाले पीड़ित श्यामदेव प्रसाद ने पुलिस को बताया कि उसके बैंक खाते में 76 हजार चार सौ 74 रुपये 43 पैसे थे। उसके मोबाइल फोन पर एक मैसेज आया। इसमें 10 हजार कुछ रुपये निकले थे। वह अभी अपना एटीएम कार्ड देख ही रहा था कि एक और मैसेज आया। वह तुरंत एटीएम कार्ड लेकर बूथ पर गया। जहां पर पिन नंबर एक्सपायर बताया गया। वहां से पैसे नहीं निकल पाए। वह अपने पैसे बचाने के लिए साइबर कैफे पहुंचा। यहां पर आधार कार्ड पर अंगूठा लगाकर डेढ़ हजार रुपये निकाले। किसी तरह से उसने एटीएम टोल फ्री पर फोन कर अधिकारियों से संपर्क कर आपबीती बताई। जिन्होंने एटीएम कार्ड को बंद किया। आखिरी में जब उसने अपना बैंक बैलेंस देखा तो 50 हजार रुपये निकल चुके थे। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in