क्राइम

विपणन निरीक्षक ने पकड़ा 115 क्विं. सरकारी गेहूं, 13 क्विं चावल, एफआईआर

Raftaar Desk - P2

एटा, 20 जुलाई (हि.स.)। जिले के सकरौली कस्बा में रविवार देर रात विपणन निरीक्षक हाॅट शाखा ने जलेसर के एसडीएम व पूर्तिनिरीक्षक के साथ कस्बा के महापुर रोड स्थित एक दुकान पर छापा मार सीमेंट की बोरियों में रखा राशन का 115 क्विंटल गेहू तथा 13 क्विंटल चावल बरामद किया है। मामले में पूर्ति निरीक्षक द्वारा दुकानदार व उसके सहयोगी के विरूद्ध प्राथमिकी अंकित कराई गयी है। सकरौली पुलिस ने बताया है कि रविवार देर शाम लगभग 8 बजे हाट शाखा के विपणन निरीक्षक अजीत कुमार ने जलेसर के एसडीएम व पूर्ति निरीक्षक के साथ कस्बा के महापुर रोड स्थित एक दुकान पर छापा मार वहां से सीमेंट की बोरियों में रखा राशन का 115.20 क्विंटल गेहू व 13 क्विंटल चावल बरामद किया है। जबकि दुकान की रखवाली करनेवाला व्यक्ति सरकारी गाड़ियों को देख फरार होने में सफल रहा है। मामले में जलेसर एसडीएम के निर्देश पर पूर्ति निरीक्षक सुनील भटनागर द्वारा आरोपित दुकानदार गोपाल पुत्र पन्नालाल निवासी सकरौली व बिट्टा निवासी टूंडला, फिरोजाबाद के विरूद्ध ग्रामीण क्षेत्रों से राशनकार्ड धारकों से सार्वजनिक प्रणाली का गेहूं व चावल सस्ते दामों में खरीद इसे ऊंचे दामों में बेच कालाबाजारी करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी अंकित कराई है। हिन्दुस्थान समाचार/कृष्णप्रभाकर/राजेश-hindusthansamachar.in