क्राइम

विधायक के भतीजे के साथ ऑनलाइन 53 हजार की ठगी, आईफोन के सहारे बनाया शिकार

Raftaar Desk - P2

भिलाई नगर ,19 दिसंबर(हि. स.)। लकी ड्रॉ में आईफोन उपहार में दिए जाने का हवाला देकर ऑनलाइन भिलाई नगर विधायक के भतीजे के साथ 53हजार रुपये की ठगी का मामला प्रकाश में आया है। जामुल पुलिस के द्वारा अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है । जामुल पुलिस ने बताया कि प्रार्थी तेजस्वी यादव पिता धर्मेंद्र यादव हाऊसिंग बोर्ड एमआईजी-175,176 में निवासरत है। बी. आई. टी. कालेज दुर्ग में सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तेजस्वी यादव ने 6 दिन पहले एमेजान कंपनी से अपने लिए टी शर्ट मंगवाया था। उसके पश्चात 17 दिसंबर को करीबन 4.बजे शाम को तेजस को मोबाईल नंबर 9051960565 से सिद्धार्थ कोलकाता द्वारा फोन कर बताया की एमेजान से जो टी शर्ट मंगवाया गया था, उसके एवज में आपका लक्की ड्रा निकला है। जिसके तहत आपको 5000 रू. पहले जमा करना होगा। जिसके बदले आपको 50हजार रुपये की आई फोन देंगे । तब तेजस्वी ने अपने मां भावना यादव के खाते से क्रमश: 5000, 11999, 12009, 23998 कुल 53006 रूपये निकालकर आरोपित द्वारा बताये गए कहते में जमा करवा दिया । आरोपित द्वारा कुल 53006 का धोखाधड़ी कर ठगी किया गया है। रिपोर्ट पर से जामुल पुलिस के द्वारा आरोपी के खिलाफ 420 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। हिन्दुस्थान समाचार /केशव-hindusthansamachar.in