क्राइम

लुटपाट का विरोध करने पर सिविल डिफेंस के वालेंटियर की चाकू घोंपकर हत्या

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 05 अक्टूबर (हि.स.)। राजधानी दिल्ली के रेड लाइट एरिया जीबी रोड पर रविवार रात लूटपाट का विरोध करने पर बदमाशों ने सिविल डिफेंस वॉलेंटियर की चाकू घोंपकर हत्या कर दी। वारदात के दौरान आरोपियों ने वॉलेंटियर के दोस्त को भी चाकू मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। बाद में आरोपी मृतक का मोबाइल लूटकर फरार हो गए। मृतक की शिनाख्त अमन (24) के रूप में हुई है। वहीं घायल अनिरुद्ध उर्फ छोटू (22) का आरएमएल अस्पताल में इलाज जारी है। वारदात के समय अमन एवं अनिरुद्ध और दो अन्य दोस्त हरिओम व राजू के साथ मौज-मस्ती करने रेड लाइट एरिया में आया था। वापस लौटते समय बदमाशों ने अचानक अमन पर हमला कर दिया। बीच-बचाव कराने आए अनिरुद्ध को भी चाकू मार दिया गया। पुलिस ने अनिरुद्ध की शिकायत पर हत्या, हत्या के प्रयास और लूटपाट का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद अनिरुद्ध का शव परिवार को सौंप दिया है। कमला मार्केट थाना पुलिस ने चार संदिग्धों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ शुरू कर दी है। मध्य जिला पुलिस उपायुक्त संजय भाटिया ने बताया कि रविवार रात करीब 1.54 बजे आरएमएल अस्पताल से कमला मार्केट थाने को सूचना मिली थी कि जीबी रोड पर दो युवकों को चाकू मार दिया है और दोनों आरएमएल अस्पताल पहुंचे हैं। इनमें सी-35 न्यू अशोक नगर निवासी अमन को कमर पर कई चाकू लगे थे, जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे युवक गली नंबर-7, सेक्टर-19, गंगा जल प्रोजक्ट, नोएडा निवासी अनिरुद्ध के हाथ और कंधे पर चाकू लगे हैं। उसका इलाज जारी है। सूचना मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी आरएमएल अस्पताल पहुंच गए। घायल अनिरुद्ध ने पुलिस को बयान दिया कि रविवार शाम को वह अपने दोस्त अमन, हरिओम और राजू के साथ मौज-मस्ती करने जीबी रोड आए थे। वापसी के दौरान हरिओम और राजू सिगरेट लेने पास में चले गए। इस बीच एक बदमाश ने सिविल डिफेंस वॉलेंटियर व उनके दोस्त अमन का मोबाइल छीन लिया। अमन एक बदमाश के पीछे भागा और उसने एक लड़के को पकड़ लिया। बाद में वह उसे पीटने लगा। अनिरुद्ध ने भी पकड़ गए आरोपी को पीटना शुरू कर दिया। तभी बदमाश के दूसरे साथी ने अचानक चाकू से अमन की पीठ में कई वार कर दिए। अनिरुद्ध कुछ समझ पाता बदमाश ने उस पर भी हमला कर दिया। वारदात के बाद आरोपी अमन का मोबाइल लेकर फरार हो गए। अनिरुद्ध घायल होने के बाद खुद ही अमन को ऑटो में डालकर आरएमएल अस्पताल पहुंचा, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घायल अनिरुद्ध का इलाज जारी है। अमन सिविल डिफेंस वॉलेंटियर था। फिलहाल उसकी तैनाती दल्लूपुरा में थी। कमला मार्केट थाना पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से मामले की जांच कर रही है। अमन की मौत के बाद से उसके परिवार में मातम का माहौल है। परिवार में अमन इकलौता बेटा था। एक रिश्तेदार ने बताया कि अमन के पिता न्यू अशोक नगर में ही एक अपार्टमेंट के बाहर कपड़ों पर स्त्री करते हैं। अमन के परिवार में पिता, मां और एक छोटी बहन है। न्यू अशोक नगर में परिवार 25 गज के मकान में रहता था। एक अन्य परिजन ने बताया कि रविवार को ड्यूटी के बाद अमन घर नहीं पहुंचा था। वह दोस्तों के साथ घूमने की बात कर निकल गया था। देर रात को पुलिस ने कॉल कर उन्हें अमन की मौत की सूचना दी। सोमवार को परिवार ने पोस्टमार्टम के बाद गाजीपुर शमशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया। मध्य जिला के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अमन हत्याकांड में उन्हें कुछ अहम सुराग हाथ लगे हैं। उसके आधार पर कुछ लड़कों को हिरासत में लेकर उनसे पूछताछ भी की जा रही है। लोकल पुलिस के अलावा जिले का स्पेशल स्टॉफ और एएटीएस भी मामले की जांच कर रहा है। पुलिस को कुछ सीसीटीवी फुटेज मिली हैं। उनके आधार पर जल्द ही आरोपियों को पकड़ने की बात की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in