लखनपुर पुलिस ने 8 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जप्त किए, मामला दर्ज
लखनपुर पुलिस ने 8 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जप्त किए, मामला दर्ज 
क्राइम

लखनपुर पुलिस ने 8 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जप्त किए, मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

कठुआ 14 जून (हि.स.)। प्रतिबंधित सामग्री की तस्करी के खिलाफ जारी अभियान के तहत रविवार को लखनपुर पुलिस ने 8 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जप्त किए। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ डॉ. शैलेंद्र मिश्रा द्वारा चलाए गए प्रतिबंधित सामग्री तस्करी के खिलाफ अभियान के तहत डीएसपी डीआर केडी भगत की देखरेख में एसएचओ पुलिस स्टेशन लखनपुर संजीव चिब के नेतृत्व में लखनपुर पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग टोल प्लाजा लखनपुर के समीप नाके के दौरान ट्रक नंबर जेके05सी-8319 को तलाशी के लिए रोका, जिसमें प्याज के बैग भरे हुए थे। लेकिन प्याज की बोरियों के नीचे जब पुलिस ने गंभीरता से तलाशी ली तो नीचे प्रतिबंधित पॉलीथिन के बैग छुपाए हुए थे। वहीं पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए ट्रक को जप्त कर पुलिस स्टेशन लखनपुर में ले आए, जहां पर ट्रक को पूरी तरह से खोल कर तलाशी ली गई। जिसमें प्याज की बोरियों के नीचे लगभग 8 टन प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग अवैध ढंग से पंजाब से जम्मू की तरफ ले जाने का प्रयास किया जा रहा था, जिसे लखनपुर पुलिस ने विफल कर दिया। वहीं पुलिस ने पॉलिथीन को कब्जे में लेकर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक की पहचान मो. शबीर पुत्र मो. वजीर निवासी जवाहर नगर, धाणी धार जिला राजौरी के रूप में की गई है। वहीं इस संबध में लखनपुर पुलिस ने मामलर दर्जकर आगे की जांच शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in