रेलवे लाइन पर काम करने देने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते रेलवे का हैल्पर पकड़ा
रेलवे लाइन पर काम करने देने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते रेलवे का हैल्पर पकड़ा  
क्राइम

रेलवे लाइन पर काम करने देने की एवज में 10 हजार की रिश्वत लेते रेलवे का हैल्पर पकड़ा

Raftaar Desk - P2

अलवर, 26 अगस्त (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने रेलवे में कार्यरत हेल्पर को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उप पुलिस अधीक्षक सलेह मोहम्मद ने बताया परिवादी जगदीश पुनिया का कार्य रेलवे लाइन पर चल रहा है। जिसे करने देने की ऐवज में आरोपी मुकेश सिंह, हेल्पर प्रोजेक्ट, उत्तर पश्चिमी रेलवे द्वारा परिवादी जगदीश पूनिया से 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी गई। दअरसल उत्तर पश्चिम रेलवे के सेक्शन खानपुर अहिर से अजरका तक के एस एंड टी तक (सिंगल लाइन) आईबीएच का कार्य चल रहा है। इस कार्य को करने देने की एवज में आरोपी हेल्पर द्वारा करीब 20 हजार की रिश्वत मांगी गई थी। आरोपी रेलवे विभाग की ओर से है तो चल रहे काम की जांच उसे ही करनी थी। उक्त रिश्वत की प्रथम किस्त के रूप में मुकेश सिंह ने परिवादी से आज 10 हजार प्राप्त किए। जिस पर ब्यूरो के अधिकारियों ने तुरंत उसे कार्रवाई करते हुए अजरका रेलवे स्टेशन के बाहर चाय की दुकान से रिश्वत की राशि सहित गिरफ्तार कर लिया। वहीं कार्रवाई से स्टेशन पर भी हड़कम्प मच गया। कार्रवाई को देखने के लिए लोगों की भीड़ स्टेशन के बाहर जमा हो गई। हिन्दुस्थान समाचार/ मनीष बावलिया/ ईश्वर-hindusthansamachar.in