क्राइम

मुख्यमंत्री के खिलाफ वाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी करने वाला पार्षद बेलाल गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

वाराणसी,07 अगस्त (हि.स.)। रामनगरी अयोध्या में भव्य श्रीराम मंदिर के लिए पांच अगस्त को आधारशिला रखे जाने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ वाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी कर इसे वायरल करने वाले पार्षद बेलाल अहमद को जैतपुरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पार्षद के खिलाफ मुकदर्मा दर्ज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। जैतपुरा थाना प्रभारी शशिभूषण राय ने शुक्रवार को गिरफ्तार पार्षद को मीडिया के सामने पेश किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या में भूमि पूजन के दिन पार्षद बेलाल अहमद ने मुख्यमंत्री के खिलाफ वाट्सएप पर अशोभनीय टिप्पणी कर समाज में वैमनस्यता बढ़ाने के लिए इसे वायरल कर दिया था। वायरल टिप्पणी और अशोभनीय फोटो को देख क्षेत्रीय लोगों ने एतराज कर पुलिस को सूचना दिया। क्षेत्रीय लोगों की शिकायत पर पुलिस ने वायरल टिप्पणी को देख आरोपी पार्षद के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आज उसे गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी पार्षद के पास से मोबाइल भी बरामद कर लिया गया। थाना प्रभारी के अनुसार पार्षद के खिलाफ थाने में पहले से ही कई अपराधिक मुकदमे दर्ज है। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/उपेन्द्र-hindusthansamachar.in