क्राइम

मीरजापुर : आईपीएल मैच शुरु होने से पहले सक्रिय हुए सट्टेबाज

Raftaar Desk - P2

मीरजापुर, 18 सितम्बर (हि.स.)। इंडियन प्रीमियम लीग (आईपीएल) मैच 2020 का आगाज 19 सितम्बर से शुरू होने जा रहा है। लंबे इंतजार के बाद इस सीजन के शुरू होने से पहले ही इसको लेकर क्रिकेट प्रेमियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। वहीं आईपीएल शुरू होने से पहले ही सट्टेबाजों का गिरोह सक्रिय हो गया है। सट्टेबाज सबसे मजबूत व कमजोर टीम के हिसाब से रेट तय करते हैं। क्रिकेट के सट्टे का बाजार कोड वर्ड पर चलता है। खास बात यह है कि सट्टा लगाने वाले शख्स को आनलाइन कहा जाता है, जो एजेंट यानी फंटर के जरिए बुकी तक बात करता है। एजेंट को एडवांस देकर एकाउंट खुलवाना पड़ता है जिसकी एक लिमिट होती है। सट्टे के भाव को डिब्बे की आवाज बोला जाता है। सट्टेबाज 20 ओवर को लंबी पारी, दस ओवर को सेशन व छह ओवर तक सट्टा लगाने को छोटी पारी खेलना कहते हैं। मैच की पहली गेंद से लेकर टीम के जीत तक भाव चढ़ते-उतरते रहते हैं। इसी दौरान मैच में सट्टा लगाने वाले अपनी मनपसंद टीम पर भाव के हिसाब पर रुपया लगाते हैं। अगर टीम जीत जाती है तो भाव के हिसाब से रुपया मिलता है और अगर टीम हार जाती है तो एजेंट को रुपया देना होता है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि सट्टेबाजों के खिलाफ भी हमारी टीम एक रणनीति के तहत कार्य कर रही है। जल्द ही इसके नतीजे भी सामने आ जायेंगे। सट्टेबाजों के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा। हिन्दुस्थान समाचार/गिरजा शंकर-hindusthansamachar.in