क्राइम

मामा ने भांजी के साथ किया दुष्कर्म

Raftaar Desk - P2

ग्वालपाड़ा (असम), 02 अगस्त (हि.स.)। ग्वालपाड़ा जिला के दुधनै में इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। मामा पर अपनी भांजी के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया है कि मिथुन दास नामक एक व्यक्ति द्वारा नौवीं कक्षा में पढ़ने वाली अपनी भांजी साथ दुष्कर्म किए जाने का मामला उजागर हुआ है। घटना की खबर मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने नाबालिक के साथ दुष्कर्म के आरोपी मिथुन दास (35) को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपित अपनी भांजी के साथ काफी लंबे समय से दुष्कर्म करते आ रहा था। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे न्यायालय ने 14 दिनों के लिए न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। इस घटना को लेकर इलाके में सनसनी व्याप्त है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in