मथुरा जंक्शन में से वायर चोरी करने वाले तीन शातिर तथा खरीदने वाला शख्स आरपीएफ ने पकड़े
मथुरा जंक्शन में से वायर चोरी करने वाले तीन शातिर तथा खरीदने वाला शख्स आरपीएफ ने पकड़े 
क्राइम

मथुरा जंक्शन में से वायर चोरी करने वाले तीन शातिर तथा खरीदने वाला शख्स आरपीएफ ने पकड़े

Raftaar Desk - P2

मथुरा, 21 अक्टूबर(हि.स.)। मथुरा की आरपीएफ रेलवे पुलिस ने बुधवार दोपहर वायर काटने वाले चार शातिरों सहित माल खरीदने वाला शातिर भी पकड़ा है। जिनके कब्जे से रेलवे से चोरी तार के बंडल भी बरामद हुए है। गौरतलब हो कि, 15 अक्टूबर को मथुरा रेलवे जंक्शन में केबिल चोरी होने का मामला दर्ज हुआ था। रेलवे आरपीएफ पुलिस इसकी छानबीन में लगी हुई थी। बुधवार को मुखबिर की सूचना पर जांच टीम ने तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया। उनकी निशानदेही पर वायर काटने का औजार कुल्हाड़ी व चोरी की गई केबल बरामद की। पकड़े गए लोग कन्हैया पुत्र इस्लाम उम्र 19 वर्ष, रामकिशन पुत्र साहब सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी भैसा व भीमसेन उर्फ काका पुत्र बलराम उम्र 23 वर्ष निवासी छणगांव थाना रिफाइनरी हैं। चोरी का माल खरीदने वाले सानू पुत्र अकबर उम्र 30 वर्ष निवासी नवनीत नगर को भी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। खुलासा करने वालों में उपनिरीक्षक उदय शंकर तिवारी, हेड कांस्टेबल मुकेश उपाध्याय, हेड कांस्टेबल गोविंद बाबू, कांस्टेबल सुभाष सिंह, महिला कांस्टेबल पूजा यादव, कांस्टेबल अंकित कुमार व सीआईबी/आगरा हेड कांस्टेबल सुभाष सिंह हैं हिन्दुस्थान समाचार/महेश/मोहित-hindusthansamachar.in