क्राइम

मंडी के तरोट में पार्क की गई आल्टो कार शरारती तत्वों ने जलाई

Raftaar Desk - P2

मंडी, 16 सितंबर (हि. स.)। मंडी जिला के सुंदरनगर में एक पार्क की गई आल्टो कार को शरारती तत्वों के द्वारा जलाकर राख कर दिया गया। इस आगजनी की घटना में पीडि़त टिप्पर चालक का लगभग दो लाख रुपयों का नुकसान हो गया है। मामला सुंदरनगर की ग्राम पंचायत कनैड के गांव तरोट में घटित हुई है। जहां पीडि़त व्यक्ति द्वारा अपनी कार नंबर एचपी-31ए-9008 को सूर्या होटल के समीप पिछले तीन दिनों से पार्क किया हुआ था। वहीं घटना की सूचना पुलिस थाना सुंदरनगर को दी गई, जिस पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता अजय कुमार ने कहा कि घटना की शिकायत पुलिस थाना सुंदरनगर को कर दी गई है। पुलिस ने मामले में जांच शुरू कर दी है। हैरानी की बात यह है कि मौके पर एक घर व होटल बिल्कुल साथ हैं। लेकिन वहां पर सो रहे लोगों को आगजनी की बिल्कुल भी भनक नहीं लगी। पीडि़त अजय कुमार (29) पुत्र रमेश कुमार गांव तरोट डाकघर कनैड तहसील सुंदरनगर जिला मंडी ने कहा कि वे टिप्पर पर बतौर चालक का कार्य करते हैं। उनकी आल्टो कार उनके घर से लगभग 100 मीटर की दूरी पर सूर्या होटल के समीप पिछले तीन दिनों से पार्क की हुई थी। उन्होंने कहा कि रात के समय शरारती तत्वों के द्वारा उनकी कार में आग लगा दी गई। इस कारण उनकी कार पूरी तरह से जलकर राख हो गई। उन्होंने कहा कि इस घटना में उनका लगभग दो लाख रुपयों का नुक्सान हुआ है। वहीं कनैड़ पंचायत के उपप्रधान भूपेंद्र वालिया ने बताया कि स्थानीय युवक अजय कुमार द्वारा अपनी गाड़ी घर के समीप गाड़ी खड़ी की गई थी। लेकिन कुछ शरारती तत्वों ने गाड़ी को जलाकर राख कर दिया। उन्होंने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि शरारती तत्वों का जल्द पता लगा उनके खिलाफ स त कानूनी कार्रवाई की जाए। इधर, डीएसपी सुंदरनगर गुरबचन सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और क्षेत्र में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/मुरारी/सुनील-hindusthansamachar.in