क्राइम

भाजपा नेता को अपराधियों ने मारी गोली, प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती

Raftaar Desk - P2

पटना, 08 जुलाई (हि.स)। अपराधियों ने बुधवार को तीन बड़ी घटना को अंजाम देते हुए दो लोगों की हत्या कर दी और एक को जख्मी कर दिया। जख्मी दीपक पासवान भाजपा नेता और वार्ड पार्षद हैं। उनकी पत्नी भी दानापुर से ही वार्ड पार्षद हैं। अपराधियों ने दीपक को खगौल थानाक्षेत्र के चाणक्यपुरी में अपना निशाना बनाया। उनको दो गोली लगी है। स्थानीय लोगों ने उनको घटना के बाद आनन-फानन में सगुना मोड़ स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां पर उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।घटना की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। बताते चलें कि कुछ दिन पहले ही दीपक के भाई की भी अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जांच में पता चला था कि वह भी अपराधी था और वर्चस्व की लड़ाई में उसकी हत्या की गई है। पुलिस को आशंका है कि दीपक पर हमले के पीछे भी वर्चस्व की लड़ाई है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। भाजपा विधयक आशा देवी भी मामले की सूचना मिलने पर घटनस्थल पर पहुंची। उन्होंने इस घटना पर सरकार पर हमला करते हुए कहा कि बिहार में कानून -व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं है। सुशासन कहीं भी नहीं दिखता है। इससे पहले बुधवार की सुबह- सुबह अपराधियों ने बाढ़ में पावर ग्रिड के पास एक युवक के सिर में गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार दो अपराधी हत्या के बाद हवा में फायरिंग करते हुए वहां से फरार हो गए। मृतक की पहचान पंकज के रुप में हुई है। पंकज पावर ग्रिड में ही काम करता था। अपराधियों ने हत्या क्यों की इसके कारण नहीं चल पाया है। इस घटना से आक्रोशित लोग सड़क जाम कर अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। पुलिस के हस्तक्षेप पर परिजनों ने सड़क से शव हटाया। तीसरी घटना शेखपुरा की है। कारे गांव के उमेश महतो की अपराधियों ने बुधवार को चाकू मारकर हत्या कर दी । उमेश महतो का अरियरी थाना क्षेत्र के लच्छना गांव से शव मिला है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है। हिन्दुस्थान समाचार /राजेश/विभाकर-hindusthansamachar.in