क्राइम

भंगार को लेकर विवाद में दो लोगों पर तलवार से हमला, 9 पर मामला दर्ज

Raftaar Desk - P2

मुंबई, 30 जुलाई, (हि. स.)। पालघर जिले के वालीव पुलिस स्टेशन क्षेत्र के वाकनपाडा इलाके में एक भंगार बेचने वाले व्यक्ति की भंगार से भरी बोरी सड़क पर गिरने से विवाद हो गया। विवाद करने वाले 9 लोगों ने भंगार वाले व उसके साथी पर तलवार व डंडों से हमला कर दिया। हमले में दोनों बुरी तरह जख्मी हो गये हैं। उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार धानिवबाग निवासी हकीकुल्लाह जियाउल्लाह खान (36) की वाकनपाडा स्थित अजीज नसीम कम्पाउंड में भंगार की दुकान है। बुधवार को वह कहीं से प्लास्टिक भंगार से भरी कई बोरियां लाया। और अपने गोदाम के बाहर एक साथ रख दी। दोपहर 2 बजे उसमें से एक बोरी सड़क पर गिर गई। इस दौरान वहां रहने वाले वसीम, वाहीद, शाहिद, लाला, रफीक खान उससे झगडऩे लगे, कि सड़क पर भंगार की बोरी क्यों रखी है। हकीकुल्लाह ने कहा कि बोरी गिर गई है हटा देता हूं। विवाद काफी बढ़ गया। इस बीच वसीम ने अपने अन्य चार दोस्तों को भी बुला लिया। वसीम ने तलवार निकाली और हकीकुल्लाह के सिर पर वार कर दिया। बीच बचाव में आया मुल्ला इस्ताहिक चौधरी पर भी डंडों से हमला कर दिया। हमले में हकीकुल्लाह व चौधरी बुरी तरह जख्मी हो गये। हमला करने के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। जख्मियों एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस धारा 307, 324, 323, 504, 506, 143, 146, 149 के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिलीप/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in