क्राइम

बूस्टर लगाने के विरोध में चले ईंट-पत्थर

Raftaar Desk - P2

हरिद्वार, 02 अगस्त (हि.स.)। मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के लहबोली गांव में छत पर लगाए जा रहे मोबाइल बूस्टर को लेकर दो पक्षों के बीच पथराव के दौरान भगदड़ मच गई। पुलिस ने लाठियां फटकारकर भीड़ को तितर-बितर किया और बीस आरोपितों को हिरासत में लिया है। गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात किया गया है। लहबोली गांव निवासी शमशेर ने गांव में ही मोबाइल रिपेयरिंग एवं आधार कार्ड बनाने की दुकान खोली है। इन दिनों नेट की स्पीड धीमी होने से वह दुकान की छत पर एक बूस्टर लगवा रहे थे। इसका आसपास में रहने वालों ने विरोध किया। इसे लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हो गई। देखते ही देखते संघर्ष शुरू हो गया। एक -दूसरे पर ईंट-पत्थर फेंकने शुरू कर दिए गए। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर करने के लिए लाठियां फटकारीं। हिन्दुस्थान समाचार/रजनीकांत/मुकुंद-hindusthansamachar.in