बागपत : लोहा व्यापारी का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की फिरौती
बागपत : लोहा व्यापारी का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की फिरौती 
क्राइम

बागपत : लोहा व्यापारी का अपहरण कर मांगी एक करोड़ की फिरौती

Raftaar Desk - P2

बागपत, 26 अक्टूबर (हि.स.)। बड़ौत कोतवाली के खत्री गढ़ी में रहने वाले लोहा व्यापारी आदीश जैन का बदमाशों ने सोमवार की सुबह अपहरण कर लिया। बदमाशों ने परिजनों से व्यापारी को छोड़ने के एवज में एक करोड़ की फिरौती मांगी है। घटना के विरोध में व्यापारियों ने पुलिस को चौबीस घण्टे का अल्टीमेटम दिया है। एसटीएफ सहित पुलिस की आठ टीम अपहरणकर्ताओं की तलाश में जुटी हुई है। खत्री गढ़ी में रहने वाला आदीश जैन लोहा व्यापारी है। सोमवार की सुबह वह अपने घर से माल उतरवाने के लिए गोदाम के लिए निकला था। सुबह करीब छह बजे लोहा व्यापारी के घर पर फोन करके बदमाशों ने आदीश के अपहरण की बात कही। उन्होंने व्यापारी को छोड़ने के एवज में एक करोड़ की फिरौती मांगी। परिजनों ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कम्प मच गया। एसपी बागपत अभिषेक सिंह व काफी संख्या में पुलिसबल मौके पर पहुंच गए। व्यापारी के अपहरण की सूचना शहर में आग की तरह फैल गयी। पालिका अध्यक्ष डॉ. अमित राणा, व्यापारी नेता अंकुर जैन समेत काफी संख्या में व्यापारी मौके पर पहुंचे। व्यापारियों ने घटना का विरोध करते हुए पुलिस को चौबीस घण्टे का अल्टीमेटम दे डाला। पुलिस अधीक्षक ने व्यापारी की सकुशल बरामदगी के लिए एसटीएफ समेत आठ टीमें लगाई है। फिलहाल पुलिस खत्री गढ़ी, भगवान महावीर मार्ग समेत सनी स्थानों पर लगी सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है। पुलिस ने परिजनों को आये बदमाशों के फोन को भी सर्विलांस कर जांच शुरू कर दी है। घटना को गम्भीरता से लेते हुए आईजी प्रवीण कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/संजय-hindusthansamachar.in