बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 99.6 हजार लूटे
बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 99.6 हजार लूटे 
क्राइम

बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने फाइनेंस कंपनी के एजेंट से 99.6 हजार लूटे

Raftaar Desk - P2

बागपत, 09 जुलाई (हि.स.)। जिले के सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के बड़ौत-अमीनगर सराय रोड पर तेड़ा चौकी के पास फाईनेंस कंपनी के एजेंट से बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल पर 99,600 रुपये की लूट लिये। पुलिस ने घंटों चेकिंग अभियान चलाया, लेकिन बदमाश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़े। बुलंदशहर निवासी दीपक शर्मा एक फाइनेंस कंपनी के कस्बा बड़ौत के ऑफिस में नौकरी करता है। उसका कार्य कंपनी से उपभोक्ताओं से रुपये कलेक्शन करना है। वह गुरुवार रुपये का कलेक्शन करने के लिए जा रहा था। तेड़ा पुलिस चौकी से करीब 100 मीटर की दूरी पर एक प्राईवेट स्कूल के पास पहुंचते ही पिछले से बाइक से आए तीन बदमाशों ने उसको तमंचे के बल पर रोक लिया। इस दौरान उसकी हडबड़ाहट में बाइक खेत में भी गिर गई थी। बदमाश तमंचे के बल पर उससे बैग छीनकर ले गए जिसमें 99,600 रुपो थे। उसने सिरसली, बिनौली, कमाला आदि गांवों में उपभोक्ताओं से कलेक्शन किया था। घटना के बाद मौके पर राहगीर एकत्र हो गए। सिंघावली अहीर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। उधर, सीओ दिलीप सिंह का कहना है इस मामले में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। केस का जल्द ही राजफाश कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ गौरव साहनी-hindusthansamachar.in