क्राइम

बरसाती नाडी में डूबे युवक का शव बाहर निकाला

Raftaar Desk - P2

जोधपुर, 14 सितम्बर (हि.स.)। निकटवर्ती लोहावट कस्बे में रविवार देर शाम एक युवक बरसाती पानी से भरी नाडी में गिर गया। रात तक पता नहीं चला। सोमवार सुबह फिर तलाश करने पर उसका शव बाहर निकाला जा सका। उसके भाई की तरफ से पुलिस में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। लोहावट पुलिस इस बाबत पड़ताल में जुटी है। लोहावट पुलिस ने बताया कि जाटावास निवासी 25 साल का अनिल पुत्र मनोहर लाल वाल्मिकी रविवार की देर शाम गांव में ही एक नाडी में गिर गया। इस पर पता लगने पर पुलिस को बुलाया गया। रात तक उसकी नाडी में तलाश की गई। मगर वह नहीं मिला। आज सुबह गोताखोरों ने उसके शव को बाहर निकाला। उसके भाई संजय वाल्मिकी की तरफ से मर्ग की रिपोर्ट दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in