क्राइम

फास्ट फूड की डिलीवरी देने जा रहे युवक पर पेड़ की टहनी गिरी, मौत

Raftaar Desk - P2

पांच महिने पहले ही वकील पत्नी से हुई थी शादी जोधपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। शहर के कायलाना रोड स्थित मीरा कॉलोनी में रहने वाले एक युवक पर कुदरतन हादसा हुआ। उस पर एक पेड़ की टहनी गिर गई। सिर में गंभीर चोट लगी और अस्पताल में उपचार के बीच दम तोड़ दिया। पुलिस ने सोमवार को कार्रवाई की और शव परिजन को सौंपा। उसकी शादी को अभी पांच छह माह ही गुजरे थे। पत्नी वकालत कर रही है। मंडोर थाने के एएसआई सवाईसिंह ने बताया कि कायलाना रोड स्थित मीरा कॉलोनी निवासी 28 साल का भरत जोशी पुत्र कंवरलाल जोशी जोमेटो कंपनी में लगा हुआ था। वह 12 दिसम्बर को अपनी स्कूटी लेकर एक जगह डिलीवरी देने जा रहा था। वह बालसमंद रोड स्थित बीएसएफ गेट के सामने पहुंचा था कि एक पेड़ की भारी भरकम टहनी उस पर टूट कर गिर गई। इससे वह स्कूटी से गिर गया। उसके सिर में गंभीर चोट लगने पर मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। सप्ताह भर तक जीवन मृत्यु से संघर्ष करते हुए उसकी रविवार रात को मौत हो गई। एएसआई सवाई सिंह के अनुसार उसकी शादी को अभी कुछ ही वक्त गुजरा था। पांच छह महिने ही हुए थे। उसकी पत्नी वकालत करती है। घटना को लेकर उसके चाचा घेवरचंद की तरफ से मर्ग की कार्रवाई की गई है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in