क्राइम

फर्जी तरीके से नौकरी ली, फिर 20 लाख रूपये का माल लेकर गायब, ड्राइवर को माल समेत दबोचा

Raftaar Desk - P2

गाजियाबाद, 24अक्टूबर(हि.स.)। मुरादनगर पुलिस ने एक ऐसे मामले का खुलासा किया है, जिसमें एक व्यक्ति ने अपना नाम बदलकर न केवल ड्राइवर की नौकरी हासिल कर ली, बल्कि 20 लाख के माल से लदा कंटेनर भी लेकर गायब हो गया। पुलिस ने इस व्यक्ति को माल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक देहात नीरज जादौन ने बताया कि मेरठ रोड के पटेल नगर स्थित राॅयल सर्विस लाॅजिस्टिक के प्रोपराइटर संजीव कुमार ने मुरादनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि पेरीफेरल के पुल के नीचे से उनका कंटेनर गायब है, जबकि कंटेनर काशीपुर से फरीदाबाद जाना था। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू की। इसके लिए बाकायदा एक टीम गठित की गई थी। पुलिस ने गायब कंटेनर के साथ सरोज नामक डाइवर को गिरफतार कर लिया। उसने पुलिस को पूछताछ में बताया कि उसका असली नाम सरोज है और वह हरदाई जिले के शाहबाजपुर गांव का निवासी है। उसने मनोज से नौकरी लगवाने के नाम पर ड्राइविंग लाइसेंस की छाया प्रति प्राप्त कर ली थी और उसका दुरूपयोग करते हुए रायल सर्विस लाॅजिस्टिक के मालिक के यहां नौकरी प्राप्त कर ली थी। साथ ही अपना ओरिजनल लाइसेंस बाद में देने को कहा था। पुलिस पैसे की सख्त जरूरी थी कि इस लिए पहले वह 20 लाख के माल से लदे कंटेनर को अपने गांव हरदोई ले गया और छुपाकर खड़ा कर दिया। आज वह उसे कहीं बेचने जा ही रहा था कि पुलिस ने दबोच लिया। हिन्दुस्थान समाचार/फरमान अली /उपेन्द्र-hindusthansamachar.in