क्राइम

प्रयागराज : कार की टक्कर से किसान की मौत, पत्नी घायल

Raftaar Desk - P2

प्रयागराज, 12 जुलाई (हि.स.)। उतरांव थाना क्षेत्र में बलीपुर गांव के पास हाइवे पर रविवार दोपहर कार की टक्कर लगने से मोटरसाइकिल सवार किसान की मौत हो गई। हादसे में उसकी पत्नी घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला को स्थानीय अस्पताल में उपचार के लिए अस्पतला भेज दिया और शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई की। हण्डिया थाना क्षेेत्र के उमापुर सोनवर्षा गांव निवासी श्यामलाल (59 वर्ष) पुत्र राम औतार खेती करके किसी तरह पत्नी ज्ञान कुमारी और बच्चों का भरण-पोषण करता था। बताया जा रहा है कि रविवार दोपहर वह किसी काम से अपनी पत्नी को लेकर मोटरसाइकिल से कहीं जाने के लिए निकला। रास्ते में उतरांव थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव के समीप हाईवे पर उसकी मोटर साइकिल एक अल्टो कार ने टक्कर मार दी। जिससे श्यामलाल और उसकी पत्नी घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सबसे दोनों को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले गई। लेकिन श्यामलाल की अस्पताल में पहुंचने से पूर्व ही मौत हो गई। जबकि उसकी पत्नी को उपचार शुरू कर दिया। इसी बीच खबर मिलते ही मृतक के परिवार के लोग भी वहां पहुंचे। पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर लेकर विधिक कार्रवाई की। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। अपर पुलिस अधीक्षक गंगापार नरेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि रविवार दोपहर कार की टक्कर से एक मोटर साइकिल चालक की मौत हुई है। उसकी पत्नी घायल हुई है। पुलिस शव कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/ राम बहादुर/दीपक-hindusthansamachar.in