प्रधान डाकघर कैंट से सात करोड़ के गबन मामले में आरोपित डाक सहायक गिरफ्तार
प्रधान डाकघर कैंट से सात करोड़ के गबन मामले में आरोपित डाक सहायक गिरफ्तार 
क्राइम

प्रधान डाकघर कैंट से सात करोड़ के गबन मामले में आरोपित डाक सहायक गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

वाराणसी, 05 नवम्बर (हि.स.)। कैंट के प्रधान डाकघर से सात करोड़ से अधिक रुपयों के गबन के मामले में फरार चल रहे डाक सहायक विनय यादव को आखिरकार पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित डाक सहायक विनय पिछले साल से ही वांछित चल रहा था। गुरुवार को कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि इस मामले में न्यायालय से 82 सीआरपीसी की नोटिस जारी हुई थी। पुलिस टीम आरोपित केे घर नोटिस चस्पा करने गयी थी। उसी दौरान वांछित डाक सहायक की गिरफ्तारी हुई। बताते चले, सात करोड़ से अधिक गबन का मामला सामने आते ही डाक विभाग ने इसे काफी गंभीरता से लिया। पश्चिम उपमंडल के सहायक अधीक्षक अजय कुमार ने कैंट थाने में पांच लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कराया था। गबन मामले में नामजद आरोपितों के साथ डाक सहायक विनय कुमार यादव भी शामिल रहा। इस मामले की जांच दो फरवरी 2020 से आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन कर रही थी। आरोपित ने खेल के कोटे से विभाग में नौकरी पायी थी। हिन्दुस्थान समाचार/श्रीधर/दीपक/मोहित-hindusthansamachar.in