पुलिस ने वृद्ध अपहृत को सकुशल किया बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार
पुलिस ने वृद्ध अपहृत को सकुशल किया बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार 
क्राइम

पुलिस ने वृद्ध अपहृत को सकुशल किया बरामद, तीन अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

झांसी, 24 सितम्बर (हि.स.)। दो दिन पूर्व थाना सीपरी बाजार क्षेत्र से अपहृत हुए वृद्ध को पुलिस ने म.प्र के दो जिलों में दबिश देने के बाद आखिरकार झांसी से ही सर्विलांस की मदद से सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस ने एक महिला सहित दो अपहरणकर्ताओं को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जबकि एक युवक व युवती भागने में सफल रहे। गुरूवार को क्षेत्राधिकारी नगर राजेश कुमार सिंह ने पत्रकारों को बताया कि इकबाल नगर थाना प्रेमनगर निवासी विक्की परिहार ने 22 सितम्बर को थाना सीपरी बाजार पुलिस को सूचना दी कि उसके 60 वर्षीय पिता गजराज सिंह का आवास विकास में आरोग्य सदन अस्पताल के पास से अपहरण कर लिया गया है। इस मामले की मॉनिटरिंग स्वयं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार प्रभु और पुलिस अधीक्षक नगर राहुल श्रीवास्तव करते हुए पुलिस टीम गठित कर अपहृत को जल्द मुक्त कराने के निर्देश दिए गए। सर्विलांस व मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने अपनी टीम के साथ म.प्र जिला मुरैना के थाना बानमौर क्षेत्र स्थित एक मकान में दबिश दी। मकान मालिक रोशन लाल ने पुलिस को बताया कि उसके मकान में विक्की अहिरवार व अनिल किराये पर रहते हैं। रोशन लाल ने जब और जानकारी चाही तो सभी घबरा गये और रात होते ही वहां से चले गये। इसके बाद पुलिस ने ग्वालियर के संभावित स्थानों पर दबिश दी लेकिन सफलता नहीं मिली। वापस झांसी लौटी पुलिस ने रेलवे स्टेशन, कचहरी, बस स्टैण्ड आदि सम्भावित स्थानों पर दबिश दे रही थी। तभी पुलिस को सूचना मिली कि अपहरणकर्ता किसी को बंधक बनाकर ग्वालियर रोड स्थित रक्सा तिराहे के पास स्थित एक सुनसान खंडहर में छुपे हुए हैं। पुलिस टीम ने दबिश देकर अभियुक्त विक्की अहिरवार निवासी देवीदीन का हाता थाना प्रेमनगर, पवन निवासी ग्राम अठोदना थाना रक्सा और काजल अहिरवार निवासी सुम्मेर नगर थाना प्रेमनगर को गिरफ्तार कर लिया। जबकि एक व्यक्ति और महिला अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए। वहीं से अपहृत गजराज सिंह परिहार को भी सकुशल पुलिस ने बरामद कर लिया। फरार अभियुक्तों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/महेश/विद्या कान्त-hindusthansamachar.in