क्राइम

पालघर: सटोरियों के जाल में फंसकर युवा पीढ़ी हो रही है कंगाल

Raftaar Desk - P2

मुंबई,26 सितंबर (हि.स.)। सटोरियों को बेसब्री से IPL का इंतजार रहता है। इन दिनों सटोरिये के जाल में फंसकर राजा बनने के चक्कर में युवक रंक बन रहे हैं। क्रिकेट सट्टे के इस काले कारोबार ने शहर से गांव तक पांव पसार लिए है। युवक इसके जाल में फंसकर रह गए हैं। वे सट्टे के जाल में फंसकर मोटे ब्याज पर पैसा ले रहे हैं। जिसे चुकाने के लिए घर-गहने सब बेचने पड़ सकते हैं। पालघर के दहानू में आइपीएल सीजन के मैच शुरू होने के बाद सट्टे ने फिर जोर पकड़ लिया है। जबकि पुलिस की अभी तक कोई बड़ी कार्रवाई नहीं हुई है। जिले में सटोरियों के कई अड्डे हैं। सट्टे का यह काला कारोबार गांवों तक भी पहुंच गया है। सूत्रों की माने तो दहानू में वर्षों से सट्टे का कारोबार फल फूल रहा है। साथ ही सटोरिए अपने हाउस में ठिकाने बना रखे है। भाव और पैसे का लेन देन सारे फोन से तय किए जाते हैं। सटोरियों के जाल में फंसकर युवा पीढ़ी कंगाल हो रही है। समय रहते अगर इन पर नकेल नहीं कसी गई तो आने वाला समय युवा पीढ़ी के लिए घातक साबित होगा। लेकिन दहानू पुलिस ने अब तक सटोरियों पर लगाम लगाने के लिए कोई बड़ा कदम नही उठाया है। हालात देखकर ऐसा नहीं लगता कि पुलिस इस बार आइपीएल सीजन में कुछ करतब दिखा पाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/योगेन्द्र/ राजबहादुर-hindusthansamachar.in