क्राइम

निम्स यूनिवर्सिटी की एडिशनल रजिस्ट्रार से की 1.35 लाख की ऑनलाइन ठगी

Raftaar Desk - P2

जयपुर, 21 सितम्बर (हि.स.)। जालसाजों ने क्रेडिट कार्ड से कटे दो हजार रुपये रिफंड करने का झांसा देकर निम्स यूनिवर्सिटी की एडिशनल रजिस्ट्रार से 1.35 लाख की ऑनलाइन ठगी कर ली। इस संबंध में पटेल मार्ग मानसरोवर निवासी सुशीला चाहर ने विशेष अपराध एवं साइबर क्राइम थाने में मामला दर्ज करवाया है। जांच-अधिकारी एसआई उर्मिला ने बताया कि पीड़ित महिला निम्स यूनिवर्सिटी में एडिशनल रजिस्ट्रार के पद पर कार्यरत है, जिन्होंने तीन नवंबर 2019 को अपने आरबीएल बैंक के प्लेटिनम सुपर क्रेडिट कार्ड से कुछ शॉपिंग की थी। इस दौरान उनके खाते से दो हजार रुपये एक्स्ट्रा कट गए। इसको लेकर कुछ दिन पहले पीड़िता ने गूगल पर बैंक कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर कॉल किया तो उधर से बोल रहे व्यक्ति ने एनी डेस्क नाम का एप्प डाउनलोड कराया और रूपए रिफंड करने का झांसा देकर कुछ जानकारी मांगी और महिला के खाते से 1 लाख 35 हजार रुपये निकाल लिए। इसके बाद पीड़िता के मोबाइल पर मैसेज आए तो उसे ठगी का पता चला। मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है। प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया है कि जालसाज ने रूपये फ्लिपकार्ट पर मंगवाए हैं। पुलिस मोबाइक नंबर के आधार पर शातिर ठग की तलाश कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in