नाबालिग लड़की बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार
नाबालिग लड़की बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार 
क्राइम

नाबालिग लड़की बरामद, अपहरणकर्ता गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

होजाई (असम), 25 अक्टूबर (हि.स.)। होजाई जिला के कानून सेवा प्राधिकरण, चाइल्ड लाइन और डबका पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर अपहृत नाबालिक बच्ची को बरामद कर अपहरणकर्ता को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि गत 18 अक्टूबर को दक्षिण नीलबागान से अब्दुल हुसैन नामक युवक ने नाबालिग बच्ची का अपहरण कर लिया था। नाबालिक बच्ची के पिता द्वारा मोइराझार पुलिस चौकी में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। दर्ज प्राथमिकी के आधार पर रविवार को होजाई जिला कानूनी सेवा प्राधिकरण के सचिव प्रणिता मरिन के निर्देश पर पैनल की अधिवक्ता रोहिणा वारिस, डबका पुलिस थाना प्रभारी मुनेंद्र कुमार बोरा और चाइल्ड लाइन ने संयुक्त रूप से अभियान चलाकर मिकिर पथार से नाबालिग बच्ची को बरामद किया। वहीं नाबालिक बच्ची का अपहरण करने के आरोप में अब्दुल हुसैन नामक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस संबंध में पहले से दर्ज प्राथमिकी के आधार पर मामले की जांच कर रही है। हिन्दुस्थान समाचार /असरार/ अरविंद-hindusthansamachar.in