क्राइम

नगर परिषद प्रतापगढ का कर्मचारी 25 सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर 05 दिसम्बर (हि.स.)। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) प्रतापगढ ने शनिवार को कार्रवाई करते हुए एक नगर परिषद प्रतापगढ के जमादार को 25 सौ रुपये की रिश्वत लेते हुए धर-दबोचा है। जिससे रिश्वत की राशि भी बरामद की जा चुकी है। एसीबी प्रतापगढ पुलिस उप अधीक्षक हेरम्ब जोशी ने बताया कि ऋतेश चनाल निवासी प्रतापगढ हाल नगर परिषद प्रतापगढ जमादार को गैर हाजिरी अंकित नहीं करने की एवज में 25 सौ रुपये की रिश्वत की राशि लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में अरूण चनाल ने एसीबी कार्यालय में शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह और उसकी पत्नी नगर परिषद प्रतापगढ में सफाई कर्मचारी पद पर कार्यरत है। आरोपित जमादार ऋतेश चनाल द्वारा उसकी पत्नी को सफाई हलका आंवटित करने एवं देर-सवेर कार्य पर आने सहित कभी-कभी काम पर नहीं पर गैर हाजिरी अंकित नहीं करने की एवज में 25 सौ रुपये प्रतिमाह की मांग कर रहा है। इस पर चार दिसम्बर को शिकायत का सत्यापन करवाया गया। जिसमें जांच में सामने आया कि नगर परिषद में 100 -120 सफाई कर्मचारी कार्यरत है और आरोपित सहित अन्य जमादारों द्वारा भी सफाई कर्मचारियों से प्रतिमाह मासिक बंदी के रूप में दो से तीन हजार रुपये की वसूली करते है। इस पर कार्रवाई करते हुए शनिवार को आरोपित जमादार ऋतेश चनाल को 25 सौ रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in