क्राइम

दो सौ सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आये हाथ पांच बदमाश

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (हि.स.)। सराय रोहिल्ला थाना पुलिस ने 200 सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद ठक-ठक गैंग के पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बदमाशों की गिरफ्तारी से दो मामले सुलझाने का दावा किया है। बदमाशों के कब्जे से पुलिस ने 12.80 लाख रुपये, वारदात में इस्तेमाल स्कूटी और बाइक बरामद की है। जिला पुलिस उपायुक्त ऐंटो अल्फोंस ने बताया कि 13 अक्तूबर को एक शख्स ने ई एफआईआर के जरिए सराय रोहिल्ला थाने में 16 लाख रुपये चोरी होने की शिकायत दर्ज करवायी। शिकायतकर्ता से पूछताछ में पता चला कि वारदात में ठक-ठक गैंग के बदमाश शामिल हैं। पुलिस ने शिकायतकर्ता से बदमाशों के हुलिये और कपड़े के बारे में पूछताछ करने के बाद घटनास्थल के आस-पास के सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। उसके बाद बदमाशों के भागने के दिशा में पुलिस ने एक एक कर करीब दो सौ कैमरे की जांच की। जांच के दौरान पुलिस को पता चल गया कि बदमाश मदनगीर के रहने वाले हैं। पुलिस ने इस इलाके में अपना मुखबिर सक्रिय किया। 21 अक्टूबर को गैंग के पांच बदमाशों के एक जगह पर जमा होने की जानकारी मिली। पुलिस ने घेराबंदी पर सभी को दबोच लिया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मदनगीर निवासी पवन, प्रदीप, मरियप्पा, करण और विजय के रूप में हुई है। विजय की सनलाइट कालोनी थाना पुलिस को लूटपाट के दो मामलों में तलाश थी। जबकि पवन पर हत्या और मादक द्रव्य अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज हैं। प्रदीप पर चोरी के पांच मामले दर्ज हैं। जांच के बाद पुलिस ने बताया कि पवन शक्ति नायडू गैंग से जुड़ा हुआ है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in