क्राइम

दिल्ली पुलिस ने 6 लापता लोगों को उनके परिजनों से मिलवाया

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 11 जुलाई (हि.स.)। दक्षिण पूर्वी जिले की पुलिस टीम के द्वारा गुमशुदा 6 लोगों को ट्रेस कर उनके परिजनों से मिलवाया गया है, इनमें महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। पुलिस की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम के द्वारा ऑपरेशन मिलाप के तहत यह कार्रवाई की गई। दरअसल, लापता लोगों के बढ़ते मामलों को देखते हुए पुलिस टीम बनाई गई थी। इसी टीम ने इस 'ऑपरेशन मिलाप' मुहिम को मुकम्मल किया है। डीसीपी आरपी मीणा ने बताया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम ने पिछले 2 दिन में मिसिंग लोगों को ऑपरेशन मिलाप के तहत उनके परिजनों तक पहुंचाया गया है। इन लोगों को जिनमें एक महिला और दो बच्चे शामिल हैं। दरअसल, पुलिस टीम ने जिले के अलग-अलग इलाकों से मिसिंग हुए 6 लोगों को ढूंढ़ कर उनके परिजनों तक पहुंचा दिया है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in