क्राइम

डीमेट खाते के जरिए रकम ट्रांसफर करवाकर लाखों रुपये की ठगी करने वाला आईटी प्रोफेशनल गिरफ्तार

Raftaar Desk - P2

जयपुर,06 सितम्बर (हि.स.)। विधायकपुरी थाना पुलिस ने रविवार को 500 पेटीएम के शेयर खरीदने का झांसा देकर डीमेट खाते के जरिए रकम ट्रांसफर करवाकर करीब 92.50 लाख रुपये की ठगी की वारदात करने वाले एक आईटी प्रोफेशनल को बेंगलुरु से गिरफ्तार जयपुर लेकर पहुंची है। पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण मनोज चौधरी ने बताया कि आरोपी अनुराग भाटिया (28) मूल रूप से कलकत्ता को गिरफ्तार किया है। आरोपित फिलहाल बेंगलुरु में जेपी नगर बीजी रोड पर एक अपार्टमेंट में फ्लैट लेकर रह रहा है। उसके खिलाफ जयपुर में रहने वाले एक कारोबारी ने विधायकपुरी थाने में पिछले दिनों मामला दर्ज करवाया था कि आरोपित अनुराग ने संपर्क कर उससे 500 पेटीएम के शेयर 18,500 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से खरीदने का एग्रीमेंट किया। इसके बाद पेटीएम शेयर अपने डीमेट खाते में ट्रांसफर करवा लिया और फिर एग्रीमेंट के अनुसार पीड़ित कारोबारी के 92 लाख 50 हजार रुपये की रकम हड़प कर खुर्द-बुर्द कर दी। तब पुलिस ने अनुराग भाटिया की तलाशपे के लिए एक पुलिस टीम को बेंगलुरु भेजा गया। जहां पुलिस ने लगातार ट्रेकिंग कर अनुराग भाटिया को ढूंढ निकाला उसे गिरफ्तार जयपुर लाया यगा। सीएएफएस कोर्स में देश का अव्वल रहा आरोपित अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अवनीश कुमार शर्मा ने बताया कि अनुराग भाटिया 2013 में सीएएफएस कोर्स में देशभर में अव्वल छात्र और वह टॉपर था। उसने बेंगलुरु में रहकर खुद की मिनान्स टैक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड फर्म खोली थी। इस कंपनी से अनुराग भाटिया ने शेयर मार्केटिंग का काम शुरू किया। लेकिन, कंपनी में घाटा लगने पर वह कर्ज में डूब गया। इस पर उसने कर्ज से उबरने के लिए ठगी करने की साजिश रची। ऊंचे दामों में उनके शेयर बेचने का लालच देकर ठगी थानाधिकारी ओमप्रकाश मातवा ने बताया कि आरोपित अनुराग भाटिया देश के कई बड़े शहरों में शेयर धारकों से संपर्क कर ऊंचे दामों में उनके शेयर बेचने का लालच देता था। उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसाकर डीमेट अकाउंट में शेयर ट्रांसफर करवा लेता। इसके बाद इन शेयरों को बेचकर पैसों को हड़प कर लेता। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया कि अनुराग ने जयपुर सहित मुंबई, बेंगलुरु, नोएडा, दिल्ली, पुणे में कई लोगों को शेयर बेचने का झांसा देकर करोड़ों रुपये की ठगी की है। उससे पूछताछ में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in