टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया यात्री
टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया यात्री 
क्राइम

टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर 35 लाख रुपयों के साथ पकड़ा गया यात्री

Raftaar Desk - P2

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स.)। पश्चिमी जिले के टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर गुरुवार को सीआईएसएफ कर्मियों ने एक व्यक्ति को 35 लाख रुपये के साथ पकड़ा। रुपये के बाबत पूछे जाने पर उसने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया। उसके बाद उसे इनकम टैक्स अधिकारियों के हवाले कर दिया गया। इनकम टैक्स अधिकारी यात्री से पूछताछ कर जानकारी हासिल ले रहे हैं। सीआईएसएफ के प्रवक्ता अपूर्व पांडेय ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार शाम करीब साढ़े पांच बजे एक व्यक्ति टैगोर गार्डन मेट्रो स्टेशन पर पहुंचा। उसने अपने बैग को एक्सरे मशीन पर रखा। एक्सरे मशीन पर जांच कर रहे सिपाही ललन कुमार को बैग में कुछ आपत्तिजनक चीजें दिखी। उसने तुरंत यात्री को रोककर शिफ्ट इंचार्ज को इस बात की जानकारी दी। बैग की जांच करने पर उसमें 35 लाख रुपये मिले। पूछताछ में यात्री ने रुपये के बारे में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। यात्री की पहचान पाटन गुजरात निवासी अजमलभाई (44) के रूप में हुई। सीआईएसएफ के अधिकारियों ने इस बात की सूचना मेट्रो पुलिस अधिकारी और इनकम टैक्स अधिकारियों को दी। इनकम टैक्स अधिकारी यात्री से पूछताछ कर जांच में जुटी है। हिन्दुस्थान समाचार/अश्वनी-hindusthansamachar.in