क्राइम

जिम ट्रेनर और भाजपा पार्षद की बेटी पर चाकुओं से हमला, दोनों घायल

Raftaar Desk - P2

उज्जैन,16 अगस्त (हि.स.)। उज्जैन के नानाखेड़ा इलाके में जिम ट्रेनर और भाजपा पार्षद की बेटी पर शनिवार की शाम चाकू से हमला किया गया। घटना के समय दोनों बिरला चौराहे पर खड़े होकर बातचीत कर रहे थे, तभी कार से आए हमलावरों ने उन पर चाकू से वार किए और भाग निकले। डीएसपी हरिनारायण बाथम ने रविवार को बताया कि जिम ट्रेनर कमलेश जाट और उनकी साथी वकील ममता बैंडवाल, जो भाजपा पार्षद की बेटी हैं, शनिवार देर शाम बिरला चौराहे पर खड़े होकर बात कर रहे थे। इस बीच एक कार से आए हमलावरों ने उन चाकू से हमला कर दिया। प्रारंभिक जांच पड़ताल में जिम संचालक हितेश अखंड और उसके साथी द्वारा हमला किए जाने की बात सामने आई है और हमले की वजह कमलेश जाट और आरोपी जिम संचालक का विवाद मानी जा रही है। डीएसपी बाथम ने बताया कि चाकू के वार से कमलेश जाट के पेट, पसली और हाथ में चोट लगी है। वहीं, ममता के हाथ में चाकू लगा है। दोनों को उज्जैन के सीएचएल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे-hindusthansamachar.in