क्राइम

जयपुर में फर्जी पुलिसकर्मी सक्रिय

Raftaar Desk - P2

जयपुर,13 जुलाई(हि.स.)। कोतवाली थाना इलाके में आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करने वाले एक युवक को बैग चैक करने के बहाने सोमवार को दो बदमाशों ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए रास्ते में रोका और फिर उसे बातों में लगा कर उसके बैग से 50 हजा रुपये निकाल कर फरार हो गए। थानाधिकारी यशवंत सिंह ने बताया कि पीडित हर्ष निवासी मूलत पश्चिमी बंगाल हाल जयसिंहपुरा खोर घर से ही आर्टिफिशियल ज्वेलरी का काम करता है। जो सोमवार दोपहर को पांच बत्ती स्थित देना बैंक से 50 हजार रुपये की नकदी लेकर ई- रिक्शा से गणगौरी बाजार उतरा। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने उसे रोका और फिर खुद को क्राईम ब्रांच में पुलिसकर्मी बताया और पीडित को अपनी आईडी भी बताई। इस पर पीडित को दोनों फर्जी पुलिसकर्मियों ने बैग को संदिग्ध बताते हुए चैक करने की बात कही। इस पर पीडित उनकी बातों में आया और बैग चैक करने के लिए उन्हे दे दिया। दोनों बदमाशों को बैग चैक करने पर उन्हे बैग में 50 हजार रुपये की नकदी दिखी। फिर रुपये रखने के दौरान दोनों बदमाशों ने पीडित को बातों में लगाया 50 हजार रुपये की नकदी निकाल कर बैग लौटा दिया। कुछ दूरी पर चलने पर पीडित को शक हुआ और बैग खोल कर देखा तो 50 हजार रुपये की नकदी गायब मिली। इस पर उसके होश उड गए और वापस दौडते हुए गणगौरी बाजार आया।इस पर पीडित ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बताए गए हुलिए के आधार पर इलाके में नाकाबंदी करवाई गई,लेकिन बदमाशो का कोई सुराग नहीं लग पाया। पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल सहित अन्य जगहों पर लगे सीसीटीवी कैमरों से बदमाशों के फुटेज खंगालने में लगी है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/ ईश्वर-hindusthansamachar.in