चितौड़गढ़ के पचुण्डल में अच्छी बरसात के लिए बलि, आरोपी नामजद
चितौड़गढ़ के पचुण्डल में अच्छी बरसात के लिए बलि, आरोपी नामजद  
क्राइम

चितौड़गढ़ के पचुण्डल में अच्छी बरसात के लिए बलि, आरोपी नामजद

Raftaar Desk - P2

चित्तौड़गढ़, 17 अगस्त (हि.स.)। जिले के विजयपुर थाना क्षेत्र में आने वाले पचुण्डल गांव में गत दिनों अच्छी बरसात के लिए भैंसे की बलि दे दी गई। इसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। पुलिस ने बलि देने वालों समेत भोपे और सहयोगियों को नामजद किया है। वहीं मामले की जांच भी जारी है। बिजयपुर थानाधिकारी महेंद्र मारू ने बताया कि गत नौ अगस्त को क्षेत्र के पचुंडल गांव के बाहर जंगल में एक देवरे पर ग्रामीणों ने व्याप्त अंध विश्वास के चलते अच्छी बरसात के लिए सैंकड़ों लोगों की मौजूदगी में एक भैंसे की बलि दे दी थी। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने जांच की तो घटना सही पाई गई। इस सम्बंध में पुलिस मौके पर पहुंची और उक्त देवरे के भोपे पूछताछ की। इसमें सामने आया कि क्षेत्र में परम्परा के चलते आसपास के गांवों से पैसे एकत्र कर नौ अगस्त को एक भैंसा खरीदा गया। यहां दोपहर में देवरे के पास ही गांव के ठाकुर परिवार से जुड़े रणजीतसिंह ने तलवार के एक वार से भैंसे का वध कर दिया। इस पर पुलिस ने भोपे के बयानों के आधार पर राजस्थान पशु- पक्षी बलि निषेध अधिनियम की धारा 6 के अंतर्गत मुख्य आरोपी के रूप में रणजीतसिंह सहित भोपा देवीलाल भील, गणपतसिंह, भंवरसिंह, महेंद्रसिंह, कल्याणसिंह, चुन्नीलाल गुर्जर, शांतिलाल मीणा व कालु मीणा को नामजद किया है। इन सभी के बयान लेने के बाद न्यायालय में इनके विरूद्ध इस्तगासा पेश किया जाएगा। थानाधिकारी के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद अटके बयान जानकारी में सामने आया कि इस मामले में विजयपुर थानाधिकारी महेंद्र मारू ने वीडियो मिलने के बाद जांच शुरू कर दी। कुछ लोगों के बयान भी दर्ज किए तथा कुछ कर बयान होना शेष है। वहीं इस मामले में 2 दिन पूर्व विजयपुर थानाधिकारी सहित 7 पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इसके बाद से पुलिस की जांच इस मामले में रुक गई है। आदर्श ग्राम पंचायत का गांव है पचुण्डल जानकारी में सामने आएगी अभयपुर ग्राम पंचायत को पूर्व में प्रशासन की ओर से आदर्श ग्राम पंचायत के रूप में घोषित किया गया है। वहीं पचुण्डल गांव इसी आदर्श ग्राम पंचायत का है, जहां इस तरह की पशु बलि जैसी कुरीति सामने आई है। हिन्दुस्थान समाचार/अखिल/ ईश्वर-hindusthansamachar.in